logo

ट्रेंडिंग:

ज्यादा सजने के चक्कर में कहीं बन ना जाए मजाक, ध्यान रखें ये टिप्स

जरूरत से ज्यादा मेकअप करने की वजह से कई बार लुक खराब हो जाता है। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप इन गलतियों को करने से बच सकते हैं।

makeup

मेकअप लगाती महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर) (क्रेडिट इमेज- फ्रीपिक)

सजने-संवरने का शौक किसे नहीं होता है। हर कोई अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए मेकअप करता है। सजने के चक्कर में कहीं आपका भी मजाक न बन जाए, यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए। कुछ लोग तैयार होते समय जरूत से ज्यादा मेकअप लगा लेते हैं जिसकी वजह से वो हंसी का पात्र बन जाते हैं। शादियों के इस सीजन में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। खासतौर पर महिलाएं अपने सजने-संवरने पर खास ध्यान देती हैं। वो अपने कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक में किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं।

 

ज्वेलरी चुनना

 

ज्वेलरी को सोच-समझकर चुनना बहुत जरूरी है। जब आप ज्वेलरी खरीदने जाते हैं, तो आपको कई चीजों में से चुनना होता है। लेकिन आपको अपनी आवश्यकताओं और पसंद के अनुसार चुनना चाहिए। सबसे पहले, आपको अपने बजट को ध्यान में रखना चाहिए और उसके अनुसार ज्वेलरी चुननी चाहिए। इसके अलावा आपको अपनी त्वचा के प्रकार और अपने पहनावे के अनुसार भी ज्वेलरी चुननी चाहिए। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आपको निकल या कॉपर से बनी ज्वेलरी से बचना चाहिए। इसी तरह, यदि आप शादी, पार्टियों के लिए ज्वेलरी पहनना चाहते हैं, तो आपको सोने, चांदी या हीरे से बनी ज्वेलरी चुननी चाहिए। अगर सोने, चांदी की ज्वेलरी न हो तो आप कोई अच्छी आर्टिफिशयल ज्वेलरी खरीद सकते हैं।

 

कम मेकअप 

 

मेकअप करने पर अजीब न लगा, यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए। मेकअप करना एक कला है और यह अपने आप को सुंदर दिखने का एक तरीका होता है। जब आप मेकअप करते हैं तो आपको यह ध्यान करना चाहिए कि आप अपने आप में सुंदर, अलग और सहज महसूस करें। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

 

आंखों के शैडो और लिपस्टिक का रंग  

 

आंखों के आईशैडो और लिपस्टिक का रंग फिका लगाना चाहिए, ताकि आपका चेहरा अलग और सुंदर दिखे। आईशैडो और लिपस्टिक लगाने से आपके चेहरे में निखार आता है। अपनी त्वचा के रंग के अनुसार ही आईशैडो और लिपस्टिक को लगाना चाहिए। यदि आपकी त्वचा का रंग गोरा है, तो आपको हल्के रंगों को लगाना चाहिए जैसे की पिंक, पीच या न्यूट्रल कलर। यदि आपकी त्वचा का रंग सांवला है, तो आपको गहरे रंगों को लगाना चाहिए जैसे कि ब्राउन, ग्रे या डार्क पिंक कलर।


चेहरे पर मेकअप कम करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

 

1. नेचुरल दिखने वाला मेकअप: अपने चेहरे पर नेचुरल रूप से दिखने वाला मेकअप करें, जो आपके चेहरे को सुंदर बनाता है।
2. कम से कम केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग करें: अपने चेहरे पर कम से कम  केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग करें।
3. हल्के रंगों को लगाएं: हल्के रंगों को लगाना चाहिए जो आपके चेहरे के रंग से मिलता है।
4. मेकअप को सही तरीके से लगाएं: मेकअप को सही तरीके से लगाएं, ताकि वह आपके चेहरे पर नेचुरल लगे।
5. ज्यादा मेकअप को हटाएं: कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें ताकि आपका चेहरा सिंपल और सुंदर दिखे।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap