logo

कैंसर के इलाज के लिए रूस ने बनाई वैक्सीन, जानें कैसे करेगी काम?

रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी की वैक्सीन विकसित कर ली है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगी ये वैक्सीन।

Vaccine

वैक्सीन प्रतिकात्मक तस्वीर (क्रेडिट इमेज- फ्री पिक)

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं। अभी तक इस बीमारी के लिए कोई वैक्सीन नहीं थी। सालों से वैज्ञानिक इस बीमारी के खिलाफ दवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन बना ली है। इस वैक्सीन को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ये वैक्सीन मरीजों को मुफ्त में मिलेगी।


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वैक्सीन कैंसर मरीजों के लिए होगी जिसका इस्तेमाल ट्यूमर को बनने से रोकने में होगा। इस साल की शुरुआत में राष्ट्रपति वालदमीर पूतिन ने कहा था, हम कैंसर की वैक्सीन को जल्द बना लेंगे। इस वैक्सीन का इलाज प्रभावित लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा।

 

कैसे काम करेगी वैक्सीन

 

 रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर Andrey Kaprin ने कहा, 'रूस ने कैंसर के खिलाफ अपना mRNA वैक्सीन विकसित कर लिया है'। व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन के जरिए इम्यून सिस्टम को ये सिखना होता है कि वह मरीज के कैंसर सेल्स का पता लगाया और उन्हें टारगेट करें।

 

वैक्सीन कैंसर के सेल्स को मारन काम करेगा और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करेगा। थेरेपेटिक कैंसर वैक्सीन किसी स्पेशल प्रोटीन और एंटीजन को टागरेट करता है जो ट्यूमर सेल्स को बढ़ाता है। ये उन सेल्स का पता लगाएगा और खत्म करने का काम करेगा।

 

रूस में कैंसर की मरीजों की संख्या बढ़ीं

 

दुनिया के बाकी देशों की तरह रूस में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे है। 2022 में कैंसर के 6,35,000 से अधिक मामले सामने आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस में कोलन, ब्रेस्ट और फेफड़ों का कैंसर आम है। रूस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ये वैक्सीन किस तरह के कैंसर के इलाज में प्रभावित है। इसके अलावा इसके नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है। रूस के अलावा भी कई देश कैंसर का इलाज ढूंढ रहे हैं।   

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस समय ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) के खिलाफ कुछ वैक्सीन मौजूद हैं जो सर्वाइकल कैंसर सहित कई कैंसर के कारण बनते हैं। इसके अलावा हेपेटाइटिस बी के खिलाफ भी टीके हैं जो लिवर कैंसर के कारण बन सकते हैं।

 

 

 

 

Related Topic:#Health#Cancer

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap