logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली का शाहपुर जट, जहां हुआ करती थी खेती अब बन चुका फैशन हब

शादी का सीजन शुरू होने वाला है और अगर आपको भी डिजाइनर लहंगे लेने हैं, तो आप शाहपुर जट के फैशन स्ट्रीट मार्केट में आकर शॉपिंग कर सकते हैं। आपको यहां पसंद की डिजाइन का लहंगा बड़ी आसानी से मिल जाएगा।

Explore the Delhi Shahpur jat market in Delhi

दिल्ली का शाहपुर जट जहां मिलते हैं डिजाइनर लहंगा Image Credit: Pexels

दिल्लीवालों में डिजाइनर ड्रेस का ट्रेंड काफी रहा है। चाहे शादी का फंक्शन हो या पार्टी ज्यादातर लोग किसी खास अवसर के लिए डिजाइनर ड्रेस लेना ही पसंद करते हैं। अगर आपको भी इस तरह की ड्रेस पसंद है, तो आप शाहपुर जट की फैशन स्ट्रीट मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आपको डिजाइनर्स और डिजाइनर ड्रेस आसानी से मिल जाएंगे।

 

साल 1990 के बाद शाहपुर जट गांव के मार्केट का विकास तेजी से हुआ। आज ये मार्केट फैशन स्ट्रीट के लिए जाना जाता है। हौज खास में मार्केट शुरू होने के बाद धीरे-धीरे शाहपुर जट में भी कई दुकानें खुलने लगी। अगर आप यहां शॉपिंग के लिए जाते है तो आपको ग्राउंड फ्लोर पर केवल दुकानें ही देखने को मिलेंगी। यहां केवल एथिनिक वियर की लगभग 200 दुकानें हैं। यहां मैन्स वेयर से लेकर हैंडक्राफ्ट, जूलरी, बूटीक के साथ ही अन्य स्टोर भी देखने को मिल जाएंगे।

 

शादी सीजन में इस मार्केट से करें शॉपिंग

शादी का सीजन शुरू होने वाला है और अगर आपको भी डिजाइनर लहंगे लेने हैं, तो आप शाहपुर जट के फैशन स्ट्रीट मार्केट में आकर शॉपिंग कर सकते हैं। आपको यहां पसंद की डिजाइन का लहंगा बड़ी आसानी से मिल जाएगा। अगर आप डिजाइनर कपड़े और जूलरी पहनने का शौक रखते हैं तो आपके लिए शाहपुर जट गुड च्वाइस होगी। अगर आपको हैंडीक्राफ्ट से बनी हुई चीजें काफी पसंद हैं तो आप शाहपुर जट आ सकते हैं। आपको यहां एथिनिक वेयर 8 हजार से लेकर लाख रुपये तक में मिल जाएगा।

 

पहले शाहपुर जट आने से क्यों डरते थे लोग

शाहपुर जट एक गांव है, जहां पहले लोग आने से डरा करते थे। दरअसल,  यह जगह पहले खेलकूद और खेती के लिए जाना जाता था। अब फैशन हब वाली इस जगह में देश से नहीं बल्कि विदेश से टूरिस्ट शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां की हैंडक्राफ्ट मार्केट में आपको सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी देखने को मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको भारतीय संस्कृति के साथ वेस्टर्न कल्चर की एक झलक देखने को मिल जाएगी।

 

क्या कहता है इसका इतिहास

शाहपुर जट दिल्ली की सबसे चहल-पहल वाली जगहों में से एक है। यहां गांव और शहर दोनों का कॉम्बीनेशन देखने को मिल जाएगा। उभरते हुए डिजाइनरों ने शाहपुर जट में किराए पर जगह लेना शुरू कर दिया है। इस जगह में आर्ट गैलरी, को-वर्किंग स्पेस, कॉन्सेप्ट कैफे, विंटेज स्टोर के साथ-साथ एक ठेठ स्ट्रीट आर्ट डिस्प्ले भी है। शाहपुर जट कभी दिल्ली की प्राचीन राजधानी सिरी का हिस्सा था। पुराने शहर की झलक अभी भी यहां दिखाई देती हैं। 700 साल पहले,  मध्य प्रदेश के पंवार गोत्र जाटों ने शाहपुर जट पर कब्जा किया था। कभी खेती के लिए मशहूर शाहपुर जट अब फैशन बुटीक हब बन चुका है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap