logo

ट्रेंडिंग:

पुरुष-महिलाओं में से सबसे ज्यादा कौन करता है डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल?

इंटरनेट पर डेटिंग ऐप्स की बाढ़ है। इन ऐप्स का इस्तेमाल महिलाएं और पुरुष दोनों ही करते हैं।

Dating apps

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

बीते सालों में इंटरनेट पर डेटिंग ऐप्स की बाढ़ आ गई है। इससे डेटिंग को लेकर लोगों के सोचने के तरीके से लेकर रिलेशनशिप में आने तक में बदलाव देखने को मिला है। डेटिंग ऐप्स ने लोगों के मिलने और बातचीत करने के तरीके को भी काफी हद तक बदल दिया है। डेटिंग ऐप्स पुरुष और महिला दोनों ही चलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन करता है?

 

डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर स्लाइड को स्वाइपिंग करते हैं। लेफ्ट या राइट स्वाइप करने से महिला और पुरुष का मैच होता है। इसके बाद दोनों आपस में बात आगे बढ़ा सकते हैं। 

 

मध्यम आयु वर्ग के पुरुष सबसे ज्यादा यूजर

 

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड हेल्थ साइकोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आया है कि मिड एज यानी कि मध्यम आयु वर्ग के पुरुष डेटिंग ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। महिलाएं भी काफी संख्या में इन ऐप्स को प्रयोग में लाती हैं। आइए समझते हैं कि स्टडी में और क्या कहा गया है।

 

298 यूजर्स को लेकर स्टडी

 

शोधकर्ताओं ने डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले 25 से 50 साल की आयु वर्ग के 298 यूजर्स को लेकर स्टडी की है। यूजर्स का व्यवहार जानने के लिए शोधकर्ताओं ने लोगों को प्रश्नावली दी। लोगों से पूछा गया कि डेटिंग ऐप्स पर लोग कितना समय बिता रहे हैं? इसके अलावा यूजर्स से इससे जुड़े कई सवाल पूछे गए। 

 

यह भी पढ़ें: क्या ब्लड ग्रुप का लंबी उम्र पर पड़ता है असर? क्या कहते हैं वैज्ञानिक

 

इसमें सबसे दिलचस्प बात ये निकलकर सामने आई कि पुरुष महिलाओं की तुलना में डेटिंग ऐप का ज्यादा और लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं।  

 

हर किसी का कोई ना कोई मकसद

 

जो लोग भी डेटिंग ऐप्स को डाउनलोड करते हैं, उनका कोई ना कोई मकसद जरूर होता है। कुछ लोग इसे सीरियस रिलेशनशिप की तलाश में डाउनलोड करते हैं, तो कुछ लोग लंबे रिलेशनशिप के लिए। इसमें से कुछ लोग सिर्फ दोस्ती के लिए भी ऐप्स को डाउनलोड करते हैं। 

 

स्टडी में सामने आया है कि डेटिंग ऐप पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले पुरुष मुख्य रूप से कैजुअल सेक्स के लिए आते हैं। ऐसे संबंध बहुत कम समय के लिए होते हैं, जिसमें रिश्तों में कोई बंधन नहीं होता। पुरुष महिलाओं की तरह गंभीर संबंध नहीं चाहते।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap