logo

ट्रेंडिंग:

टैटू बनवाने से पहले क्या करें, क्या न करें? यहां समझिए

आजकल लोगों में टैटू बनवाने का क्रेज तेजी से बढ़ा है। लोग जल्दबाजी में इसे बनवा तो लेते हैं लेकिन बाद में उन्हें अफसोस होता है कि हाय हमने ये क्या कर लिया। टैटू बनवाने से पहले क्या-क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं।

Tips for Tattoo

टैटू का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। (तस्वीर- फ्री पिक)

आपने कभी टैटू बनवाया है? अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि टैटू बनवाएं या न बनवाएं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर रहे हैं। लोग टैटू खुद को फैशनेबल और कूल दिखाने के लिए बनवाते हैं। हर उम्र के लोग टैटू बनवाने के लिए क्रेजी नजर आते हैं। लोगों को लगता है कि इससे उनका लुक बेहतर हो जाएगा। 

बाजार में टैटू के अलग-अलग पैटर्न हैं। जब भी टैटू चुनें, पूरी रिसर्च के साथ चुनें, जिससे आपको कोई अफसोस न हो। कई बार टैटू बनवाने के बाद लोगों को अफसोस होता है या वे एक ही लुक से बोर हो जाते हैं। ऐसे में जब भी टैटू बनवाएं, किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर बनवाएं। अगर आप मीनिंगफुल डिजाइन बनवाएंगे तो कभी आपको अफसोस नहीं होगा। 

टैटू कहां बनवाएं
सबसे पहले यह तय करें कि आप कहां टैटू बनवाना चाहते हैं। आमतौर पर लोग हाथ, गर्दन या बैक पर टैटू बनवाते हैं। कुछ लोग चेस्ट पर भी टैटू बनवाते हैं। अगर आप टैटू एक्सपोज करना चाहते हैं तो पहले यह तय कर लें कि आप किस हद तक टैटू दिखान में में सहज हैं।

टैटू एक्सपर्ट से जरूर लें सलाह
टैटू बनवाने से पहले किसी एक्सपर्ट से मिल लें। अगर आपको सही सलाह मिल गई तो आपको परेशानी नहीं होगी। हमेशा प्रोफेशनल एक्सपर्ट से ही टैटू बनवाएं। वह आपको बेहतर बता सकता है कि कहां आप टैटू बनवाएंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके लुक को जो निखारे, वही टैटू बनवाएं। टैटू की साइज का भी ख्याल रखना चाहिए, जिससे टैटू भद्दा भी न दिखे और आपका मकसद भी पूरा हो जाए।

बनवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- टैटू बहुत बड़ा न हो, जिससे आपको भद्दा न लगे
-  रिक्रिएशन के लिए हमेशा गुंजाइश छोड़ें, जिससे समय पर इसमें बदलाव किया जाए।
-  डिजाइन पर भरपूर सोचें, तभी करें इसे करें फाइनल
- हमेशा प्रोफेशनल कलाकार से ही बनवाएं टैटू
- संवेदनशील त्वचा पर टैटू न बनवाएं, इससे आपकी त्वचा बिगड़ सकती है
-  अस्थाई रिश्तों के लिए परमानेंट टैटू न बनवाएं, उन्हें कवर करने और मिटाने में आपको ही परेशान होना पड़ सकता है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap