logo

ग्रीन टी सेहत के लिए है फायदेमंद, FDA ने दिया हेल्दी ड्रिंक का टैग

FDA ने कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय को हेल्दी बताया है। आइए जानते हैं ये चाय सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है?

tea

प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट इमेज- फ्रीपिक)

भारत में ज्यादातर लोग के दिन की शुरुआत चाय और कॉफी के साथ होती है। कुछ लोगों का दिन बिना चाय के शुरू नहीं होती है। वे चाय से खुद को रिफ्रेश फील करते हैं। खासतौर पर ठंड के दिनों में लोग ज्यादा ही चाय पीने लगते हैं। यूएस फूड एंड ड्रग एसोसिएशन ने Camellia sinensis से बनी चाय को हेल्दी बेवरेज बताया है। नॉर्थ ईस्टर्न टी एसोसिएशन और इंडियन टी एसोसिएशन ने चाय को हेल्दी ड्रिंक बताने पर खुशी जताई है। 

 

19 दिसंबर को US FDA ने हेल्दी न्यूट्रिएंस कंटेट के दावे को अपडेट किया है जिसमें उपभोक्ताओं को उन खाद्य पदार्थों की पहचान मिल सके जो हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इसमें कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय का नाम भी शामिल है। 

 

कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय को बताया हेल्दी

 

टी एसोसिएशन ऑफ द यूएसए के अध्यक्ष पीटर एफ.गॉर्गी ने इस खबर को टी इंडस्ट्री के लिए शानदार बताया है। उन्होंने कहा कि इससे चाय को हेल्दी बेवरेज के रूप में दुनियाभर में पहचान मिलेगी। इससे आप अपनी चाय को हेल्दी दावे के लेबल के साथ बेचने की इजाजत मिलती है। हालांकि वो स्पेसिफाइड स्टैंडर्ड को पूरा करते हों।

 

NETA ने अपने बयान में कहा, FDA ने कैमेलिया साइनेंसिस से मिलने वाली स्वास्थ्य लाभों को ही एक्सेप्ट किया है। एजेंसी ने इस बात को साफ किया है कि हेल्दी दावा अन्य पौधों से बनी हर्बल चाय पर लागू नहीं होता है जिसमें कैमोमाइल, पेपरमिंट, अदरक, लैवेंडर, हिबिस्कस, बटरफ्लाई पी फ्लावर और मसाला चाय शामिल हैं। ये डेजिगनेशन सिर्फ कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय पर ही लागू होता है।

 

क्या है कैमेलिया साइनेंसिस

 

कैमेलिया साइनेसिंस को आम भाषा में ग्रीन टी कहते हैं। ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। आज के समय में ज्यादा तर लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं। 

 

ग्रीन टी पीने के फायदे

 

ग्रीन टी के कई फायदे हैं। ये पेट में जमा चर्बी को कमा करता है। इसके अलावा आपके मेटाबॉल्जिम को बेहतर करने में मदद करता है। कई रिसर्च में दावा किया गया है कि ग्रीन टी कैंसर से लड़ने में मददगार है। कैंसर के मरीजों को ग्रीन टी जरूर पीना चाहिए। ये आपकी त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है।

 

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी तरह की चिकित्सकीय जानकारी या इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।  

Related Topic:#Health#Tea

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap