logo

ट्रेंडिंग:

कहां पहुंची सांता क्लॉस की बग्घी? ऐसे फॉलो करें रियल लोकेशन

दुनियाभर में क्रिसमस के त्योहार की धूम मची हुई है। आप जानते हैं ये कि आप सांता क्लॉस की बग्घी की रियल लोकेशन भी पता कर सकते हैं।

Christmas

प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट इमेज- इंस्टाग्राम)

दुनियाभर में आज क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर लोग चर्च जाते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। क्रिसमस पर एक ग्लोबल इवेंट हर साल होता है जिसमें सांता की गाड़ी आसमान में चलती है और बच्चों को दुनियाभर में गिफ्ट्स देती हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से लाखों लोग इस फ्लाइट के रियल टाइम को चेक कर सकते हैं जिसमें सांता अपनी जर्नी को पूरा करते हैं।

 

फ्लाइटरडार 24 को दुनिया भर के विमानों को टैक करने के लिए जाना जाता है। हर साल सांता एनुअल एडवेंचर के लिए 50, 000 लोग इसमें लॉगइन करते हैं। सांता की गाड़ी हर साल नॉर्थ पोल से उड़ान भरती है और पश्चिम की ओर यात्रा करते हुए चक्कर लगाती है। इस बात पर खास ध्यान दिया जाता है कि हर बच्चे को क्रिसमस पर उसका गिफ्ट मिले। सांता को ट्रैक करने के लिए उपयोगकर्ता फ्लाइटरडार24 के सर्च बार में  "SANTA1," "HOHOHO," या R3DN053 में इनपुट करना होगा और आपको सांता की लोकेशन मिल जाएगी।

 

इन प्लेटफॉर्म पर चेक करें सांता की लोकेशन

 

 

फ्लाइटरडार24 के अलावा सांता की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए और भी प्लेटफॉर्म हैं। NORAD, उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड जो सांता को ट्रैक करता है। इसकी शुरुआत 1955 में हुई थी जब एक डिपार्टमेंटल स्टोर की गलत छपाई के कारण एक बच्चे ने सांता की तलाश में NORAD के सैन्य कमांडर को फोन किया था। वायु सेना के कमांडर ने बच्चे को सांता बनकर जवाब दिया। इसके बाद से ये परंपरा शुरू हुई। 

 

कैसे हुई इसकी शुरुआत

 

सेंटा की 9 इंजन रेंगिफर टारनडस (कैरिबू) , जिसे होहोहो (एमएसएस 001) के रूप में रजिस्टर्ड किया गया कोई साधारण गाड़ी नहीं है।। ये 173 साल पुराना एक्टिव एयरफ्रेम है। पुरानी होने के बावजूद गाडी को नौंवे इंजन के साथ अपग्रेड किया गया था ताकि विमान कोहरे में अच्छे से काम करें। इस परंपरा को सालों से निभाया जा रहा है। हर साल 100,000 बच्चे क्रिसमस पर NORAD को फोन करते हैं कि उनका गिफ्ट कब आएगा। वहीं लाखों लोग सांता की यात्रा को ऑनलाइन 9 भाषाओं में देखते हैं।

 

Related Topic:#Christmas

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap