सर्दियों का मौसम आते ही कपड़ों की मार्केट में भीड़ बढ़ जाती है। इस मौसम में ठंड से बचाने के लिए लोग जैकेट, स्वेटर, मफलर, शॉल, फ्रेंच कोट और बूट्स की शॉपिंग करते हैं। अगर आप भी शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप सस्ते में कपडे खरीद सकते हैं। इन मार्केट में सिर्फ सस्ते ही नहीं ट्रेडिंग और स्टाइलिश कपड़े मिलते हैं।
सरोजनी नगर
सरोजनी नगर में सबसे सस्ते और ट्रेडिंग कपड़े मिलते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि कपड़े सस्ते मिलते हैं लेकिन क्लॉलिटी अच्छी नहीं मिलती है। ऐसा नहीं है मार्केट में कई दुकाने हैं जहां पर आपको सस्ते में अच्छी क्वॉलिटी में सामना मिल जाएगा। आपको स्टाइलिश कोर्ट, ट्रेंडी जैकेट सब आसानी से मिल जाता है। यह जगह कॉलेज जाने वालों के लिए बहुत बजट फ्रेंडली है।
यह भी पढ़ें- शादी सीजन में ऐसे पहनें कपड़े, नहीं पड़ेगी शॉल और स्वेटर लेने की जरूरत
सर्दियों में खरीदे यहां से स्टाइलिश कपड़े
लाजपत नगर
यह जगर उन लोगों के लिए अच्छी है जिन्हें ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक है। इस मार्केट में आपको हर चीज की कई वैरायिटी मिलेगी। यहां पर आपको हर रेंज में वूलन सूट, कार्डिगन, मफलर, कैंप और फुटवियर मिल जाता है।
गांधी नगर
गांधी नगर भी सर्दियों की शॉपिंग के लिए अच्छा विकल्प है। यह मार्केट उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जिन्हें थोक में सामान खरीदना है। यहां पर व्होलसेल के रेट में कपड़े मिलते हैं।
जनपथ
अगर आप फंकी और यूनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो जनपथ मार्केट जा सकते हैं। आप इस मार्केट से प्रिंटेड जैकेट्स, वूलन स्टॉल्स और स्वेटर खरीद सकते हैं। यहां पर आपको 500 से 600 रुपये में अच्छे कपड़े मिल जाएंगे। अगर आप चंकी जैवलरी पहनना पसंद करते हैं तो जनपथ की मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें।
यह भी पढ़ें- सर्दी में पहने ये 5 ट्रेंडी जैकेट, स्टाइलिश लुक देख लोगों की टिक जाएंगी निगाहें
पालिका बाजार
पालिका बाजार से भी आप सस्ते में सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं। यहां पर आपको विंटर के फैशनेबल कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।
तिब्बती मार्केट
सर्दियों में अगर आप वूलन स्वेटर और शॉल्स खरीदना चाहते हैं तो तिब्बती मार्केट जाएं।