देखते ही देखते, साल कब बीत गया पता ही नहीं चला। 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने की तैयारी हर किसी ने कर रखी होगी। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देते हैं। नए साल का स्वागत करने और इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग 31 दिसंबर को देर रात तक पार्टियां करते हैं। नया साल अपने साथ ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और उमंग लेकर आता है। हर साल नए साल के मौके पर हम अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए अच्छे संदेश भेजते हैं।
ऐसे में जब भी नया साल आता है। लोग अपनों से दूर हों या उनके पास एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई जरूर देते हैं। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों अपने बड़े, छोटों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको शुभकामनाएं भेजने के लिए मैसेज, कोट्रस लेकर आए हैं। जिन्हें भेजकर आप नए तरीके से नए साल की बधाई दे सकते हैं।
पूजा
नए साल की शुरुआत घर पर पूजा-पाठ भी कर सकते हैं। अगर आपको घर पर ही नया साल मनाना है तो पहले दिन सुबह पूजा करें। परिवार या आस-पड़ोसियों सभी मिलकर भजन-कीर्तन भी कर सकते हैं। पूरे परिवार या परिजनों के साथ मिलकर शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हुए हवन भी कर सकते हैं।
नए साल पर नई डिश
कोई भी त्योहार हो चाहे नया साल हो या होली या दीवाली अपने पसंद के खाने के बिना अधूरा है। नए साल की खुशी में अपने पंसद की कोई नई डिश बना सकते हैं। नए साल को और यादगार मनाने के लिए परिवार के सदस्यों के बीच कुकिंग प्रतियोगिता कर सकते हैं। इससे आपका नया साल यादगार तो बनेगा ही और साथ में परिवार वालों के साथ समय भी बीताएंगे।
मूवी टाइम
अपने परिवार के साथ पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। शाम को डिनर के बाद कोई मूवी लगाएं और पूरा परिवार या दोस्त साथ बैठकर फिल्म को एन्जॉय करें। मूवी देखते-देखते पॉपकॉर्न, पिज्जा और अन्य स्नैक्स भी तैयार रखें।
नए साल पर कैसे भेजें बधाई संदेश
-नए साल की शुभकामनाएं! आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरा साल हो।
- हैप्पी न्यू ईयर! आपके जीवन में खुशियों और सफलता की बहार हो।
- नए साल की शुभकामनाएं! आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों से भरा साल हो।
नए तरीके से लिखें कोट्स
- गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुम्हें नया साल हमने दिल से
ये पैगाम भेजा है।
- दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा एस सम एस
आपको Happy new year विश करने आया हूं।
- अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं।
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
- नए वर्ष खुशियों की बरसात हों
मोहब्बत भरे दिन और रात हों
नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
हर किसी के दिल में ऐसी चाहत हों
नया साल 2025 मुबारक हो।