logo

ट्रेंडिंग:

'पापा विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं', अमानत के बेटे की बदतमीजी!

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। विधायक के बेटे पर पुलिस से बदतमीजी करने का भी आरोप है।

amanatullah khan

अमानतुल्लाह खान का बेटा। (Photo Credit: Viral Video Screenshot)

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना बगैर हेलमेट और लाइसेंस के ड्राइविंग करने औरबाइक का साइलेंसर मोडिफाइड करवाने पर लगाया गया है। इतना ही नहीं, जब उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो कथित तौर पर उसने पुलिसवालों के साथ बदतमीजी भी की। 

क्या है पूरा मामला?

26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है। शुक्रवार को ओखला में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बुलेट बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। इनमें से एक ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे इसलिए रोका गया क्योंकि उसके पिता आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और बाइक पर AAP का स्टीकर चिपका है।

 


बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने बाइक रोकी तो अमानतुल्लाह खान के बेटे ने कहा, 'क्या हुआ है? आप मुझे इसलिए रोक रहे हैं क्योंकि मेरी बाइक पर आम आदमी पार्टी का स्टीकर लगा है।'


इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड मांगा। इस पर उसने कहा, 'मुझे लाइसेंस या RC की जरूरत नहीं है, मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं।'

 

अमानतुल्लाह खान ने भी की बदतमीजी!

बताया जा रहा है कि विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी पुलिस से बदतमीजी की। पुलिस ने बताया कि उस लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन लगाकर उनकी बात SHO से करवाई। इस पर अमानतुल्लाह खान ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो। इसके बाद दोनों लड़के बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। 

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पूरे मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बदतमीजी करने, बगैर लाइसेंस और आरसी के ड्राइविंग करने और बाइक पर मोडिफाइड लाइसेंसर लगवाने पर पुलिस ने मोटर व्हीकल कानून की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बाइक को भी कानून के तहत जब्त कर लिया गया है।

 

डिस्क्लेमरः वायरल वीडियो की पुष्टि खबरगांव नहीं करता।

Related Topic:#Delhi police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap