logo

ट्रेंडिंग:

नरेश बालियान को बड़ा झटका, MCOCA मामले में पुलिस रिमांड पर भेजे गए

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान को मकोका मामले में राहत नहीं मिली। उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

AAP MLA Naresh Baliyan : PTI

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान । पीटीआई

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान को बड़ा झटका लगा है। उन्हें मकोका (MACOCA) के तहत 13 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दिल्ली से उत्तम नगर के विधायक बालियान की पुलिस हिरासत को मंजूरी दे दी।  दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी।

 

पुलिस की तरफ के अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट के सामन कहा कि मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों के हिरासत की जरूरत है। बता दें कि बालियान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और एक दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें एक कथित जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी।

 

AAP ने बताया साजिश

वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी का साजिश बताया है। आप सासंद संजय सिंह ने उस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया जिसके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया था. संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने फिर से एक बार न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाया है।

 

गैंगस्टर कपिल सांगवान कौन है

कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और उसके नाम पर इस वक्त करीब 20 मुकदमें दर्ज हैं। हालांकि, फिलहाल वह यूके में रह रहा है और वहीं से कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर में एक्सटॉर्शन और मर्डर करवाता है। उसे बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का मास्टरमाइंज भी माना जाता है। वह पिछले 5 सालों से यूके में रह रहा है। इसके पहले वह दिल्ली की जेल में कैद था। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap