logo

ट्रेंडिंग:

आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भीषण एक्सीडेंट, 100 बकरियों की मौत

इन दिनों घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है, ऐसे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

Agra Delhi Expressway accident

प्रतीकात्मक तस्वीर।

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ में घने कोहरे की चपेट में है। घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बुधवार को बड़ा हादसा हो गया।

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कोहरे की वजह से खराब दृश्यता की वजह से हुई। 

 

ट्रक में 230 बकरियां लदी थीं

 

दुर्घटना में जिस ट्रक से टक्कर हुई उसमें तकरीबन 230 बकरियां लदी हुई थीं, तभी इस ट्रक की एक दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। कोहरे की वजह से दृश्यता इतनी कम थी कि एक के बाद एक छह वाहन इसमें टकरा गए, जिसमें तीन ट्रक भी शामिल हैं। 

 

मुजफ्फरनगर में भी कोहरे से एक्सीडेंट

 

इन दिनों घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं, मुजफ्फरनगर में भी घने कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर जनसठ फ्लाईओवर के पास 15 से अधिक वाहन टकरा गए। इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मुजफ्फरनगर में यह दुर्घटना बुधवार की सुबह हुई। कोहरे के कारण लगभग शून्य दृश्यता थी। सर्किल ऑफिसर रूपाली राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

 

उत्तर भारत में शीत लहर

 

बता दें कि दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही। पूरे उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति और भी गंभीर हो गई है जिससे कई क्षेत्रों में दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है। जीरो विजिबिलिटी होने के कारण संभावित रूप से आज उड़ान और ट्रेन सेवाएं बाधित हो सकती हैं। 

Related Topic:#Road Accident

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap