logo

ट्रेंडिंग:

बोइंग ड्रीमलाइनर बना खतरे की घंटी? एक हफ्ते में 66 फ्लाइट कैंसल

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद लोग डरे हुए हैं। एयर इंडिया ने अपने ड्रीमलाइनर Boeing 787 की 66 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Air India flight delay

एयर इंडिया, Photo Credit: ChatGPT/ Sora

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान हादसे के बाद से लोगों के मन में डर बैठ गया है। इस हादसे के बाद एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स में तकनीकी खराबियां सामने आई हैं, जिससे कुछ को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इससे बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सेफ्टी पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच मंगलवार को एक और घटना हुई। इंडोनेशिया से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाती रही, जिससे यात्रियों की सांसें अटक गईं। बाद में फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। करीब दो घंटे बाद फ्लाइट ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

 

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 18 जून को दिल्ली से बाली जाने वाली फ्लाइट AI2145 को बाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण सुरक्षा की वजह से वापस दिल्ली बुला लिया गया। फ्लाइट सुरक्षित दिल्ली में उतरी और सभी यात्री सही-सलामत नीचे उतर गए।

 

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के मलबे से क्या मिला, चश्मदीद ने बताई कहानी

13 उड़ानें हुई रद्द

मंगलवार को तकनीकी और ऑपरेशन से जुड़ी समस्याओं की वजह से एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट्स में से कम से कम 13 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट भी शामिल थी, जिसे 12 जून की दुर्घटना के बाद दोबारा शुरू किया गया था। कई रूट्स पर हवाई क्षेत्र बंद होने और जांच की वजह से एयरलाइन का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है।

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि 12 जून से अब तक एयर इंडिया ने ड्रीमलाइनर (Boeing 787) की 66 फ्लाइट्स रद्द की हैं। उस दिन एयरलाइन ने कुल 90 वाइड-बॉडी फ्लाइट्स चलाई थीं, जिनमें से 50 ड्रीमलाइनर थीं। DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया के 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से 24 की जांच पूरी हो चुकी है। आज 2 और विमानों की जांच की जाएगी, और कल एक और विमान की। बाकी 6 विमानों में से 2 फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े हैं और इस्तेमाल नहीं हो रहे, क्योंकि उनकी मरम्मत चल रही है। सात फ्लाइट्स में देरी भी हुई, जिनमें से दो रिटर्न फ्लाइट्स थीं। इन देरी की वजह या तो सेफ्टी जांच थी या फिर रास्ते से जुड़े मुद्दे।

 

यह भी पढ़ें: हादसे के बाद दिक्कत में हवाई सेवा, क्यों कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स?

दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट में दिक्कतें

एक बड़ा मामला दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट AI-143 का था, जिसे टेक ऑफ से पहले की जांच में दिक्कतें मिलने पर रद्द करना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट को ठीक करने में वक्त लग रहा था, और पेरिस एयरपोर्ट पर रात में फ्लाइट्स नहीं उतर सकतीं, इसलिए उड़ान को रद्द करना पड़ा। इसी वजह से वापसी की फ्लाइट AI-142 (पेरिस से दिल्ली) को भी रद्द कर दिया गया।

 

इसके अलावा, सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रही फ्लाइट AI-180 को कोलकाता में ही रोकना पड़ा क्योंकि उसके एक इंजन में खराबी आ गई थी। फ्लाइट में 211 यात्री थे। वापसी की फ्लाइट AI-179, जो मुंबई से सैन फ्रांसिस्को जानी थी, वह भी रद्द करनी पड़ी। आमतौर पर यह सीधी फ्लाइट होती है लेकिन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने जैसी भू-राजनीतिक वजहों से इसे कोलकाता के रास्ते डायवर्ट किया गया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap