पाकिस्तान ने देर शाम जम्मू, अमृतसर, लैसलमेर में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया। सीमा पर संघर्ष-तनाव और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब के बीच भारत के विदेश मंत्री एय जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन (EU) और अमेरिका से बात की है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम (गुरुवार) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। मार्को रुबियो ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की बात कही है।
विदेश मंत्री ने मार्को रुबियो से बात की
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज शाम अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं। सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की टारगेटेड और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से जवाब दिया जाएगा।'
यूरोपीय यूनियन को जानकारी दी
विदेश मंत्री ने इसके बाद यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कालास से भी भारत-पाकिस्तान के मौजूदा घटनाक्रम पर बातचीत की। विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि भारत ने अपनी कार्रवाई में संयम बरता है। हालांकि, किसी भी तनाव कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की है।
इससे पहले विदेश मंत्री ने राजधानी दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ भारत-ईरान संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान जयशंकर ने हमारे द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा के साथ में पाकिस्तान की करतूतों से अवगल करवाया और भारत की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को बताया।