logo

ट्रेंडिंग:

अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई दूध की कीमतें, कल से होगा लागू 

अमूल ने भी 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं जो कि गुरुवार यानी कि 1 मई से लागू होगा। कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतें बढ़ाए जाने के एक दिन बाद ही बुधवार को अमूल ने भी 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। अमूल गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) का एक ब्रांड है जो कि दूध औऱ दूध संबंधी प्रोडक्ट्स को बेचता है। यह बढ़ी हुई दूध की कीमतें गुरुवार यानी कि 1 मई से लागू हो जाएंगी।

 

अमूल के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी एमआरपी में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दिखाता है जो कि मौजूदा औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम ही है। अब इस बढ़ी हुई कीमत के बाद गुजरात में 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये हो जाएगी जबकि अमूल शक्ति (स्टैंडर्ड) की कीमत 31 रुपये प्रति लीटर रहेगी।

 

इस बढ़ी हुई कीमत के बाद अब भैंस का दूध 73 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर के पैकेट की कीमत 37 रुपये हो जाएगी। वहीं गोल्ड की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं गाय के दूध की बात करें को आधा लीटर के पैकेट की कीमत अब 28 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो जाएगी।

 

 

फायदे में है कंपनी

अमूल कंपनी इस वक्त अच्छा बिजनेस कर रही है और फायदे में है। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि कंपनी का टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66000 करोड़ रुपये रहा और उम्मीद है कि अगले साल वित्तीय वर्ष 2026 में यह बढ़कर एक लाख करोड़ हो जाएगा। इसके अलावा अमूल आइसक्रीम की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद कर रही है जिसे वह ग्लोबल लेवल पर फैलाना चाहती है, खासकर प्रोटीन आधारिक उत्पादों पर जोर देकर।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap