logo

ट्रेंडिंग:

अन्ना यूनिवर्सिटी केसः अब तक क्या हुआ, कैसे हुआ; जानें सबकुछ

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में विपक्ष हमलवार हो गया है। जानें कि अब तक क्या हुआ और कैसे हुआ?

SFI students protesting in front of university : PTI

SFI के छात्र यूनिवर्सिटी के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए । पीटीआई

तमिलनाडु के अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की एक महिला के साथ एक शख्स ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है जिसकी वजह से तमिलनाडु में बवंडर खड़ा हो गया। पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक एक शख्स की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

 

पुलिस के मुताबिक 37 साल का आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार शाम को घुसा और दूसरे वर्ष की छात्रा का एक बिल्डिंग के पीछे ले जाकर यौन उत्पीड़न किया। साथ ही उसके साथ मौजूद चौथे साल के छात्र को मारा भी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने छात्र को धमकाया और उसे वहां से भाग जाने को कहा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैंपस के पास बिरयानी स्टॉल चलाता था.

पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'जांच के दौरान कोट्टूर के ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध ने स्वयं अपराध को स्वीकार किया है.'

आरोपी ने दी थी धमकी

पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी और कहा था कि जब भी वह कहे तो उसे उससे मिलना पड़ेगा। जांच में मिले सबूतों के आधार पर यह तथ्य भी निकल कर आया कि उसने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह उसकी वीडियो ऑनलाइन वायरल करके उसकी छवि खराब कर देगा।

 

खबरों के मुताबिक आरोपी ने महिला से उसका फोन छीना और उसके मोबाइल से उसके पिता का नंबर निकाल कर अपने पास सेव कर लिया। इसके बाद धमकी दी कि अगर महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो उसके पिता को भेज देगा।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बात का संज्ञान लिया है और इस घटना की आलोचना की है। आयोग ने तमिलनाडु के डीजीपी शंकर जीवाल को एक पत्र लिखा है और कहा है कि आरोपी के ऊपर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 71 के तहत कार्रवाई की जाए। यह धारा आदतन अपराधियों के ऊपर लगाई जाती है।

 

आयोग ने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसने इसी तरह के अपराध पहले भी किए हैं। यह भी कहा गया है कि ज्ञानशेखरन सत्ताधारी पार्टी डीएमके के छात्र संघ का नेता है।

पीड़िता की पहचान की गई उजागर

महिला आयोग ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पीड़िता की पहचान को उजागर किया गया। आयोग का दावा था कि पुलिस ने महिला की पहचान को सार्वजनिक कर दिया। आयोग ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

अन्नामलाई बोले- नंगे पैर रहूंगा

तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने कहा कि जब तक डीएमके की सरकार को हटा नहीं दूंगा तब तक नंगे पैर रहूंगा। आरोपी के साथ डीएमके नेता की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी डीएमके नेता के छात्र विंग का नेता है, इसीलिए पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

DMK ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि आरोपी डीएमके का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। डीएमके नेता कनिमोझी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस आरोपी ने पहले भी तमाम लड़कियों के साथ 'यौन दुर्व्यवहार' किया है।

AIADMK ने CBI जांच की मांग की

एआईएडीएमके के महासचिव एडापल्ली के पलानीस्वामी ने गुरुवार को मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में बढ़ता राजनीतिक दबाव संदेह पैदा करता है। उन्होंने सवाल भी पूछा कि आखिर कैसे इस मामले में एफआईआर को ऑनलाइन पब्लिश किया गया।

 

वहीं पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदोस ने राज्य सरकार से अपील की कि उन अधिकारियों निलंबित किया जाए जिन्होंने पीड़िता की पहचान को उजागर करने वाली एफआईआर को ऑनलाइन पब्लिश किया।

अच्छे शिक्षा संस्थानों में है गिनती

अन्ना यूनिवर्सिटी की गिनती अच्छे शिक्षा संस्थानों में गिनती की जाती है। देश और विदेश के तमाम शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग में यह यूनिवर्सिटी टॉप रैंक में रहती है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी के सामने विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap