जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना के एक ट्रक के 300 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 5 जवानों की मौत हो गई है और अन्य कई घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक जब आर्मी का ट्रक घरोआ से बनोई की तरफ जा रहा था उसी वक्त यह घटना हुई।
भारतीय सेना की 16वीं कोर ने ट्वीट किया, 'पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक के लोग अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
LoC की ओर जा रहे थे जवान
सूचना के मुताबिक सभी जवान एलओसी की ओर जा रहे थे। इसी बीच बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर का संतुलन खोने से वैन खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि सारे जवान मराठा रेजिमेंट के हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंच गई है।
पिछले महीने भी हुई थी घटना
इससे पहले पिछले महीने नवंबर में भी दो अलग अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी. 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में दो जवानों की जान चली गई थी जबकि 2 नवंबर को रियासी जिले में खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।