logo

ट्रेंडिंग:

J&K के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

army vehicle : X : @ChinarcorpsIA

सेना का दुर्घटनाग्रस्त वाहन । एक्स । @ChinarcorpsIA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यू प्वाइंट के पास सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

 

इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने कहा कि बांदीपोरा में ड्यूटी करते वक्त खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया जिससे तीन बहादुरों की मौत हो गई।

 

पोस्ट में लिखा गया कि घायल जवानों को मेडिकल केयर के लिए स्थानीय कश्मीरियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

जिला अस्पताल बांदीपोरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसर्रत इकबाल वानी ने मीडिया को बताया, '5 घायलों को यहां लाया गया था जिनमें 3 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।'

 

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन सैनिकों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

पुंछ में भी हुई थी घटना

इसी तरह की एक घटना पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुई थी जब सेना का एक वाहन का नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिसल जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और चालक सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

घटना बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई, जहां सेना का ट्र्क फिसलन के कराण खाई में जा गिरा। राहत कार्य जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap