logo

ट्रेंडिंग:

अब हवा से कर सकेंगे रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन, शुरू होगी हवाई सेवा

अयोध्या प्रशासन ने जल्द ही श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। जानते हैं किराया और महत्व।

Ram Mandir Helicopter Darshan

हेलीकॉप्टर से होगा राम मंदिर का दर्शन का सांकेतिक चित्र। (Pic Credit- AI)

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम के सुंदर प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आस्था के साथ-साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में प्रतिदिन औसतन 100,000-150,000 तीर्थयात्री और पर्यटक आ रहे हैं।

 

अब इसमें एक रोमांच जोड़ने के लिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का एरियल व्यू यानी हवाई दर्शन अब जल्द ही संभव होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का फैसला किया है, जिससे वे आसमान से मंदिर का अद्भुत नज़ारा देख सकें। इस योजना की शुरुआत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 

क्या होगा हवाई दर्शन का किराया?

अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति के लिए 4130 रुपए किराया तय किया गया है। हालांकि, अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर में कितनी देर घुमाया जाएगा। इस सेवा को राम भक्तों के लिए अनोखा और यादगार अनुभव हो सकता है।

महाकुंभ से पहले यह फैसला महत्वपूर्ण

प्रदेश सरकार ने यह फैसला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले से पहले लिया गया है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से आएंगे। ऐसे में प्रदेश में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

राम मंदिर निर्माण की प्रगति

अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर सितंबर 2025 तक पूरी तरह तैयार होगा। इससे पहले, इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में श्रीरामलला की मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि निर्माण में 8.5 लाख घनफुट बंसी पहाड़पुर का लाल पत्थर इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण काम में थोड़ी देरी हो रही है।

 

इसके अलावा, मंदिर की पहली मंजिल पर कमजोर पत्थरों को मकराना के पत्थरों से बदला जाएगा। निर्माण में हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है ताकि यह मंदिर विश्वस्तरीय और शानदार हो। जल्द ही श्रद्धालु मंदिर के अद्भुत दर्शन का आनंद ले सकेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap