logo

ट्रेंडिंग:

Gen Z, किसान और युवा; बंगाल में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का फोकस कहां है?

पीएम मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में बोलते हुए कहा कि सरकार को पलटने की जरूरत है। यह नारा उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए दिया।

pm narendra modi inaugration sleeper vande bharat train

हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। उन्होंने राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया - 'पलटानो दरकार, चाहिए बीजेपी सरकार'। इसका मतलब है कि अब बदलाव की जरूरत है और लोग बीजेपी की सरकार चाहते हैं। यह नारा प्रधानमंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अपनी सभा में दिया। वे सीधे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी की सरकार बहुत क्रूर और निर्दयी है। यह सरकार लोगों को केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से दूर रख रही है। इस योजना से गरीब लोगों को मुफ्त इलाज का फायदा मिलता है, लेकिन बंगाल में केंद्र की मदद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही। मोदी जी बोले, 'टीएमसी सरकार जनता का पैसा लूट रही है और केंद्र की सहायता रोक रही है।'

 

यह भी पढ़ें: नई धमकी: ग्रीनलैंड पर जो अमेरिका से सहमत नहीं उस पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

कब है चुनाव?

पश्चिम बंगाल में इस साल के पहले 6 महीने के अंदर चुनाव होने वाले हैं। पहली छमाही में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2011 से टीएमसी की सरकार है और अब बीजेपी उससे सत्ता छीनना चाहती है।

 

बंगाल में नारे की लड़ाई पुरानी बात है। पिछली बार टीएमसी ने 'खेला होबे' (खेला होगा) का नारा दिया था, जबकि बीजेपी ने 'दीदी ओ दीदी' जैसे नारों से ममता बनर्जी पर निशाना साधा था।

महाराष्ट्र और केरल की जीत का जिक्र

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत का जिक्र किया। खासकर मुंबई के बीएमसी में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली। साथ ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी बीजेपी ने पहली बार मेयर बनाया। इसके लिए उन्होंने जेन ज़ी को जिम्मेदारी ठहराया और कहा कि इससे सिद्ध होता है कि जेन ज़ी को बीजेपी के विकास मॉडल पर कितना भरोसा है?

 

पीएम मोदी ने कहा, 'यह दिखाता है कि देश के युवा और लोग बीजेपी के विकास मॉडल पर बहुत भरोसा कर रहे हैं। अब झूठ और अफवाहों का असर नहीं होता। मुझे पूरा यकीन है कि इस बार बंगाल के लोग भी बीजेपी को भारी बहुमत से जिताएंगे।'

ओडिशा का किया जिक्र

पीएम मोदी ने ओडिशा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर बीजेपी ने पहली बार सरकार बनाई है। उन्होंने कहा, 'त्रिपुरा ने कई सालों से बीजेपी पर भरोसा किया है। असम ने भी पिछले चुनावों में बीजेपी को ही अपना समर्थन दिया है और कुछ दिन पहले बिहार में भी एनडीए की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि यानी कि देश की हर दिशा में बीजेपी की सुशासन वाली सरकार है और अब बंगाल की बारी है।'

 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के बच्चे की मां ने ग्रोक के खिलाफ क्यों दायर किया मुकदमा?

किसानों की बात की

मालदा के किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब यहां बीजेपी आएगी तो यहां के नौजवानों और किसानों के लिए नए नए अवसर लेकर आएगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार बंगाल की मालदा इकॉनमी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। अभी बीजेपी सरकार और कोल्ड स्टोरेज जैसा इन्फ्रास्ट्रक्र बनाने के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा रही है। यहां सरकार बनने के बाद हम बंगाल में भी कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं और बढ़ाएंगे। '


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap