कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के एक बढ़ई ने अपनी पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की और उसके बाद मुंह को परमानेंट यानी इंस्टेंट ग्लू से चिपका दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति जी सिद्धलिंग स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित पत्नी मंजुला का फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद डॉक्टरों ने कहा कि मंजुला अब खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी रायचूर के रहने वाले हैं। दोनों ने प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस इस चौंकाने वाली घटना की जांच के साथ ही दोनों के परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच केबाद मामला में कार्रवाई की जाएगी।
मंजुला पर शक करता था स्वामी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, 'दंपत्ति के बच्चे नहीं हैं। पति स्वामी को अक्सर अपनी पत्नी मंजुला पर शक करता था। रविवार की रात को इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। जब मंजुला सो रही थी तो स्वामी ने पहले उसका गला घोंटने की कोशिश की। जब वह बेहोश हो गई तो स्वामी ने लकड़ी के काम के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फेवी स्टिक को उसके मुंह में डाल दिया।'
'नसों को सुखाने के लिए फेवी स्टिक डाली'
वहीं, आरोपी पति स्वामी ने बताया है कि उसने यह सोचकर मंजुला के मुंह में फेवी स्टिक डाली कि यह उसकी नसों को नुकसान पहुंचाएगा और उसकी सांस रोककर उसे मार देगा। घटना को अंजाम देने के बाद सिद्धलिंग स्वामी को लगा कि मंजुला मर चुकी है। इसके बाद स्वामी मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा, 'मैंने अपनी पत्नी को मार डाला क्योंकि उसका एक अफेयर था।'
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी पर रोक लेकिन... अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से क्या आदेश मिला
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन एम्बुलेंस लेकर मंजुला के घर पहुंची और वहां जाकर देखा कि मंजुला की सांसें अभी भी चल रही थीं। मेडिकल स्टाफ ने चलती एम्बुलेंस में मंजुला के मुंह को गर्म पानी से धोना शुरू किया, जिससे कि उसकी सासें आसानी से चलती रहें। इसके बाद मंजुला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
विदिशा में भी ऐसा ही मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के विदिशा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले में शराब पीने की लत की वजह से डांटे जाने से नाराज शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी की नाक, आंखें और मुंह को इंस्टेंट ग्लू से चिपका दिया था।