logo

ट्रेंडिंग:

वोटर अधिकार यात्रा को BJP संविधान बदनाम यात्रा क्यों बता रही है?

बिहार में राहुल गांधी की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा में इंडिया गठबंधन के नेता 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस यात्रा को बीजेपी संविधान बदनाम यात्रा बता रही है।

Voter Adhikar Yatra

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी. (Photo Credit: PTI)

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को सासाराम से 16 दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की। यह यात्रा चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) और कथित 'वोट चोरी' के विरोध में निकाली जा रही है। यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों को कवर करते हुए 1,300 किलोमीटर की दूरी तय कर 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। भारतीय जनता पार्टी ने इस यात्रा को 'संविधान बदनाम यात्रा' करार दिया।

यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार और अन्य नेता शामिल हुए। आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी चोर है, जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है। चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, और हमें जिताइए।' उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से एकजुट होकर बीजेपी को हराने की अपील की।

यह भी पढ़ें: जिन 20 जिलों में यात्रा निकाल रहे राहुल वहां 2020 में क्या हुआ था?

SIR पर राहुल तेजस्वी ने क्या कहा है?

राहुल गांधी ने औरंगाबाद में बीजेपी और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'SIR का मतलब है बिहार के लोगों के वोट चुराना। पहले यह चोरी छुपकर होती थी, अब खुलेआम हो रही है।' उन्होंने कहा कि न वे, न तेजस्वी, न बिहार के लोग पीएम मोदी, अमित शाह या चुनाव आयोग से डरते हैं।

तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा, 'कोई भी बिहार के लोगों का वोट नहीं काट सकता। पीएम मोदी बिहारियों को बेवकूफ बनाना बंद करें। एक बिहारी, सौ पर भारी।' पटना से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा, किसानों के हित और युवाओं के लिए रोजगार की लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 16 दिन, 20+ जिले, 1300 KM सफर, कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा क्या है?

वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)

BJP वोटर अधिकार यात्रा को संविधान बदनाम यात्रा क्यों कह रही है?

भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस दोनों दल संविधान विरोधी बाते करते हैं, संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिस चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर किसी ने कभी सवाल नहीं खड़े किए, उस पर दोनों नेता सवाल उठा रहे हैं, गलत दस्तावेज पेश कर रहे हैं। बीजेपी ने इस यात्रा को संविधान बदनाम यात्रा करार दिया। 

बीजेपी नेता सीआर केसवन ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का असली मकसद 'एक परिवार, एक वंशवादी शासन' को बढ़ावा देना है। बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है और वोट के अधिकार की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, न कि किसी पार्टी की।\

 यह भी पढ़ें: बिहार: कितने मंडल, कितने जिले, किसका असर? वह सब जो आप जानना चाहते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव। (Photo Credit: PTI)

राहुल-तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्या कहा?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें या तो हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि ये आरोप संविधान का अपमान हैं और अगर सात दिन में हलफनामा नहीं मिला तो इसे बेबुनियाद माना जाएगा। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: 'जादू से पैदा कर दिए 1 करोड़ वोटर,' अधिकार रैली में क्या बोले राहुल?

कहां से गुजरेगी वोटर अधिकार यात्रा?

19 अगस्त को गया, नवादा और बारबिगा से होकर यह रैली गुजरेगी। 21 अगस्त को शेखपुरा से मुंगेर, 22 अगस्त को मुंगेर से भागलपुर, और 23-24 अगस्त को पूर्णिया और अररिया जैसे इलाकों को कवर करेगी। यह यात्रा 28 अगस्त को सीतामढ़ी, 29 को सिवान, 30 को छपरा और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा में ब्रेक रहेगा।

 

Related Topic:#Voter Adhikar Yatra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap