logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा में कैसे अपनी जीत का मंत्र बता गए पीएम मोदी

हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनकी सरकार काम कर रही है।

PM Modi : PTI

पीएम मोदी । पीटीआई

पीएम मोदी ने सोमवार को पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना को लॉन्च किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी की जीत का मंत्र भी बताया। योजना के तहत  बीमा सखी बनने वाली 18 से 70 साल तक की महिलाओं को हर महीने 5 से 7 हजार रुपये मिलेंगे। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पराली से बनी पेंटिंग गिफ्ट करके पीएम मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर  सीएम ने शायरी भी सुनाई।

 

बीमा सखी का उद्घाटन करते हुए पानीपत में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज महिला सशक्तीकरण की दिशा में भारत एक मजबूत कदम उठा रहा है। आज 9 तारीख है और शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है। 9 अंक नव दुर्गा की 9 शक्तियों से जुड़ा है । हम सब साल में नवरात्र में 9 दिन उपासना करते हैं आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना जैसा ही है। उन्होंने कहा कि जब देश संविधान के 75 वर्ष मना रहा है तो 9 दिसंबर की ये तारीख काफी महत्त्वपूर्ण है।

फिर कहा- 'एक हैं तो सेफ हैं'

पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती का भी जिक्र करते हुए फिर से एक हैं तो सेफ हैं का नारा दोहराया। उन्होंने कहा कि, ‘इस समय कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव भी चल रहा है। मैं गीता की इस धरती को प्रणाम करता हूं। हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को जिस तरह अपनाया वह पूरे देश के लिए उदाहरण बना है। हरियाणा से मेरा रिश्ता मेरा लगाव किसी से छिपा नहीं है। आप सभी ने हम सभी को इतना आशीर्वाद दिया, लगातार तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाई इसके लिए मैं हरियाणा के हर परिवारजन का वंदन करता हूं।

 

सैनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सैनी जी की सरकार को कुछ हफ्ते ही हुए हैं और उनकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। सरकार बनने के बाद जिस तरह यहां ‘बिना खर्ची बिना पर्ची’ के हजारों नौजवानों को पक्की नौकरियां मिली हैं वह देश ने देखा है। अब यहां डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है।

पानीपत शक्ति का प्रतीक

बीमा सखी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘माताओं-बहनों बेटियों को रोजगार देने के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत की गई है। बेटियों को अभी यहां बीमा सखी के प्रमाण पत्र दिए गए हैं। कुछ साल पहले मुझे यहां पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत करने का अवसर मिला था इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा था। अकेले हरियाणा ने बीते दशक में हजारों बेटियों का जीवन बचाया है। अब सालों बाद इसी धरती पर बीमा सखी योजना की शुरुआत हुई है। यानी कि हमारा पानीपत नारी शक्ति का प्रतीक बन गया है।'

 

उन्होंने कहा, ‘जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वह देश के सामने अवसरों के द्वारा खोल देती है। सालों तक ऐसे अनेक काम थे जो महिलाओं के लिए वर्जित थे। आज देश ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने की ठानी। सेना के अग्रिम मोर्चों में बेटियों की तैनाती हो रही है। हमारी बेटियां अब बड़ी संख्या में फाइटर पायलट बन रही हैं। पुलिस में भी बेटियों की बडी संख्या में भर्ती हो रही है। बड़ी बड़ी कंपनियों में बेटियां कमान संभाल रही हैं।’

'इंश्योरेंस फॉर ऑल' का लक्ष्य

जनधन योजना को एक बडी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा, ‘आजादी के इतने सालों बाद भी महिलाओं के पास बैंक खाते नहीं थे, इसलिए हमारी सरकार ने माताओं-बहनों के जनधन खाते खुलवाए। क्या आपने कभी सोचा है कि ये जनधन खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे आपके खाते में न आते। कोरोना के समय मिलने वाली मदद न मिली होती। किसान कल्याण की निधि सीधे खाते में जमा न हो पाती। सुकन्या समृद्धि का लाभ मिलना मुश्किल होता। रेहणी पटरी लगाने वाली महिलाओं के लिए बैंक के दरवाजे बंद ही रहते और मुद्रा योजना से लोन मिलना मुश्किल होता।’

 

उन्होंने कहा, ‘बीमा सखियों का योगदान केवल इस रूप में नहीं है उनकी कमाई होगी बल्कि ‘इंश्योरेंस फॉर ऑल’ हमारा ध्येय है। बीमा सखी के रूप में आप इस भूमिका में आ रही हैं।’

 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने लाल किले से तीन लाख लखपति दीदी बनाने की घोषणा की है। अब तक एक करोड़ से अधिक लखपति दीदी बन चुकी हैं। सरकार की नमो ड्रोन दीदी से भी इस अभियान को बल मिल रहा है।’ 

बताया जीत का मंत्र

भाषण के दौरान मोदी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हर चीज को राजनीति के तराजू पर तौलने वाले इस बात से हैरान-परेशान हैं कि बीजेपी लगातार जीत कैसे रही है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि चुनाव दर चुनाव मोदी के खाते में माताओं और बहनों का आशीर्वाद बढ़ता ही क्यों जा रहा है। जिन लोगों ने माताओं बहनों को सिर्फ वोट बैंक समझा वे इस बात को समझ नहीं पाए कि मोदी को माताओं-बहनों का इतना लाड़-प्यार क्यों मिलता है। जब सही नीयत से ईमानदार प्रयास होता है तो आप जैसे माताओं बहनों का आशीर्वाद मिलता है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap