बिहार में बीजेपी के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ने सदन में अपनी ही पार्टी के खिलाफ सवाल पूछकर अपनी ही सरकार को असहज कर दिया। सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पूछा कि आखिर पटना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्यों कहा जा रहा है जबकि वहां से एक भी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापू राममोहन नायडू पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनके सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया। उनका कहना था कि जो जवाब दिया गया है वह प्रासंगिक नहीं है उन्होंने कहा कि उन्होंने जो सवाल पूछे थे उसका 'मंत्री जी' ने गोलमोल जवाब दिया। भीम सिंह ने कहा, 'मैंने उनसे दो प्रश्न किए थे कि पटना एयरपोर्ट का नाम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्यों है जबकि वहां से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नहीं है, इसके अलावा क्या कोई अतंर्राष्ट्रीय उड़ान वहां से शुरू करने की योजना है?'
यह भी पढ़ेंः मॉनसून सत्र: PM मोदी बोले- 22 मिनट में आतंकी ठिकाने जमींदोज किए
मंत्री ने दिया जवाब
इस पर जवाब देते हुए सिविए एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि किसी भी एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के लिए कुछ शर्तें होती हैं। पटना एयरपोर्ट कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट है इसलिए यह अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए खुला है। आगे उन्होंने कहा कि चूंकि पटना रनवे का रनवे छोटा है इसलिए एयरक्राफ्ट पर जो लोड पेनाल्टी अप्लाई होती है, उसकी वजह से वे पूरी क्षमता के साथ काम करने लायक नहीं हैं, इसलिए इंटरनेशल ऑपरेशन शुरू होने में दिक्कतें हो रही हैं।
आगे उन्होंने कहा, 'हम लोग दूसरे विकल्पों पर काम कर रहे हैं। जब भी एयर सर्विस को शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें कुछ देशों के साथ एयर सर्विस एग्रीमेंट शुरू करना पड़ता है, इसके अलावा एयरलाइन सर्विस देने वाली कंपनियों के लिए कॉमर्शियल रूप से यह फायदेमंद भी होनी चाहिए लेकिन लोड पेनाल्टी के कारण इसमें दिक्कत आ रही हैं।'
यह भी पढ़ें-- संसद का मॉनसून सत्रः वे मुद्दे जिन पर आमने-सामने होंगे सरकार-विपक्ष
कौन हैं भीम सिंह?
बीजेपी नेता भीम सिंह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के अहम सहयोगियों में रहे हैं। इसके अलावा वह नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे हैं और माना जाता है कि उनका लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से गहरा संबंध रहा है। साल 2015 में वह बीजेपी में शामिल हुए और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।