जम्मू-कश्मीर में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। इन नामों पर फैसला जम्मू और कश्मीर घाटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया गया है। राकेश महाजन और सतपाल शर्मा जम्मू प्रखंड के बड़े नेताओं में शुमार हैं।
चुनाव आयोग ने चार सीट पर चुनाव के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। गुलाम मोहम्मद मीर, कश्मीर में बीजेपी को मजबूत करने के लिए संगठन स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने घाटी में कई युवाओं को बीजेपी से जोड़ा है। उन्हें स्थानीय स्तर पर इसके लिए विरोध भी झेलना पड़ा है। वह घाटी में बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं। तीनों नाम, जम्मू और कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख चेहरों में शुमार हैं।
यह भी पढ़ें: 'अब किसको शर्म आनी चाहिए?', अफगान मंत्री के यूपी दौरे पर विपक्ष
गुलाम मोहम्मद मीर कौन हैं?
गुलाम मोहम्मद मीर जम्मू और कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार हैं। गुलाम मोहम्मद मीर हंदवारा विधानसभा सीट से 2024 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे हैं। वह इस चुनाव में हार गए थे। कश्मीर में बीजेपी को मजबूत करने वाले नेताओं में गुलाम मोहम्मद मीर का भी नाम सामने आता है। वह बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के हलफनामे के मुताबिक गुलाम मोहम्मद मीर की उम्र करीब 73 साल है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। उनकी कुल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये है, जिसमें 7 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उन पर देनदारी 18.9 लाख रुपये है। वह पेशे से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं।
सतपाल शर्मा कौन हैं?
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में गिनती होती है। वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। संगठन की जिम्मेदारी देखते हैं। वह जम्मू और कश्मीर विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। राज्य के संगठनात्मक और रणनीतिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं।
यह भी पढ़ें: 11 सैनिक मरे, कई चौकियां तबाह, तालिबान से भिड़ पाकिस्तान ने क्या खोया?
राकेश महाजन कौन हैं?
बीजेपी स्टेट यूनिट के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं। जम्मू के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं। संगठन के नेता हैं।
क्या समीकरण बन रहे हैं?
विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीट पर बढ़त हासिल है, वहीं बीजेपी को एक सीट पर बढ़त हासिल है। बीजेपी अब दूसरे दलों के विधायकों से भी संपर्क कर सकती है। जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और कहा था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा जारी है।
चुनाव कब है?
राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। नामांकन की जांच 14 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। 16 अक्तूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। वोटिंग 24 अक्टूबर को 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। वोटिंग शाम 5 बजे होगी।