logo

ट्रेंडिंग:

'15 मिनट दे दो...', ओवैसी के पुराने बयान पर नए हंगामे की वजह क्या है?

गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक बार फिर से एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर विवादित बयान दिया है।

t raja singh 15 minute

टी राजा सिंह। (@TigerRajaSingh/ X)

टी राजा सिंह तेलंगाना बीजेपी के नेता हैं। वह हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। राजा सिंह गोशामहल से ही तीन बार के बीजेपी विधायक हैं, वह आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार फिर से उन्होंने विवादित बयान दिया है। 

 

बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक बार फिर से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के '15 मिनट ' वाले विवादित बयान के अंदाज में उन्हें जवाब दिया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, '15 मिनट की बात करने वालों, सुन लो - अगर हम नागा साधुओं को आगे कर दें, तो तुम्हारा पूरा इतिहास खत्म हो जाएगा।'

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है...

 

राजा सिंह अपने भड़काऊ बयान की वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'तुम लोग क्या कहते हो हमें 15 मिनट दे दो, पुलिस को हटा दो... 100 करोड़ हिंदुओं को हम खत्म कर देंगे। आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। लाखों नहीं करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में जाकर स्नान कर रहे हैं। साधु-संत जा रहे हैं स्नान करने। उन्हीं साधु संतों में एक साधु आते हैं नागा साधु।'

 

उन्होंने कहा, 'नागा साधु कभी पब्लिक में नहीं आते। सिर्फ कुंभ के समय ही वो बाहर आते हैं, लेकिन अगर उनका इतिहास उठाकर देखें तो जब-जब सनातन पर संकट आया तो इन्हीं नागा साधुओं ने तलवार, त्रिशूल भाला उठाया और मुसलमानों का सिर काटने का काम किया है। क्यों अब भी 15 मिनट चाहिए?'

 

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, 'अगर हमारे नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिया जाए तो हैदराबाद में 15 मिनट की बात करने वाले पाकिस्तान भाग जाएंगे। हिंदुओं से कभी मत टकराना। हिंदू जब-जब उठा है तब तब इतिहास लिखा है।'

 

अकबरुद्दीन ने क्या कहा था?

 

बता दें कि साल 2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक रहे अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था, 'हिंदुस्तान में 25 करोड़ मुस्लिम हैं। तुम 100 करोड़ हो ना, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है।' अकबरुद्दीन के ऊपर इस बयान के वजह से केस दर्ज हुआ था और वह जेल गए थे। हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap