logo

ट्रेंडिंग:

बंगाल में चिन्मय प्रभु के समर्थन में उतरे BJP विधायक, निकालेंगे मार्च

बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बंगाल में बीजेपी विधायक बांग्लादेश डिप्टी हाईकमीशन तक मार्च निकालेंगे।

suvendu adhikari : PTI

सुवेंदु अधिकारी । पीटीआई

बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू लीडर चिन्मय कृष्ण को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में बीजेपी विधायक कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमीशन तक मार्च निकालेंगे और 'घेराव' करेंगे। बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

 

हिंदू समूह 'सम्मिलिता सनातनी जोत' के नेता दास को सोमवार को बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।

 

हाईकमीशन से मांगा मिलने का समय

उन्होंने कहा, "मैंने बुधवार को दोपहर 3 बजे कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग से मिलने का समय मांगा है, सभी भाजपा विधायक वहां जाएंगे। हम डिप्टी हाईकमीशन तक मार्च निकालेंगे और उसका घेराव करेंगे। अधिकारी ने कहा कि वे बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च करेंगे, भले ही वहां से उन्हें कोई जवाब मिले या नहीं। उन्होंने यह भी धमकी दी कि भाजपा उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नाकाबंदी करेगी।

हिंदू जागरण मंच भी निकालेगा रैली

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य संगठन हिंदू जागरण मंच ने दास की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को सियालदह से बांग्लादेश डिप्टी हाईकमीशन तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है।

 

30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।

 

कौन हैं चिन्मय कृष्ण प्रभु?

चिन्मय प्रभु, बांग्लादेश में हिंदुओं की सबसे मुखर आवाज हैं। वे इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। ढाका पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।  चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ब्रह्मचारी हैं और वे पुंडरीक धाम के पीठाधीश्वर हैं। बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं। 



Related Topic:#Bangladesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap