लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान देने के बाद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने एक जनसभा में कह दिया था कि 'हम अब बीजेपी, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं।' उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने एक साथ तीखा हमला किया है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस सांसद के बयान पर हमला किया। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी को 'अपनी मानसिक स्थिरता की जांच करवानी चाहिए।' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस सांसद गांधी से सवाल करते हुए कहा, 'संविधान की शपथ लेने वाले विपक्ष के नेता अब कह रहे हैं, हम अब बीजेपी आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं। तो आप अपने हाथ में संविधान की प्रति क्यों लेकर चल रहे हैं?'
क्या है राहुल गांधी का बयान?
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के नए केंद्रीय मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी ने आरएसएस नेता मोहन भागवत पर हमला किया। राहुल ने यह बयान भागवत के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की स्वतंत्रता का जश्न 15 अगस्त को नहीं बल्कि राम मंदिर के अभिषेक के दिन मनाया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि भागवत की गई टिप्पणी देशद्रोह है। साथ ही कहा कि कांग्रेस केवल बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से नहीं बल्कि भारतीय राज्यों से भी लड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक साबित हुई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी के बयान पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अब और नहीं छिपा, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके अपने नेता ने उजागर कर दिया है। मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए 'प्रशंसा' करता हूं कि उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा जो देश जानता है- कि वह भारतीय राज्यों से लड़ रहे हैं!'
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट से संबंध हैं, जिसके जरिए वह विभाजन के बीज बोने और भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी आईटी के सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक्स पर राहुल गांधी के बयान पर हमला किया। मालवीय ने कहा,'राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ ही खुली जंग का ऐलान कर दिया है। यह सीधे जॉर्ज सोरोस की रणनीति है।'