चेन्नई में मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक वीडियो जर्नलिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वह एक लोकप्रिय तेलुगु मीडिया चेनल में कैमरापर्सन के रूप में काम करता था। प्रदीप पोंडी बाजार इलाके के रहने वाला था और एक्सट्रा पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम रैपिडो ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।
100 मीटर दूर गिरा कुमार का शरीर
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना मदुरावोयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास रोड पर हुई। लग्जरी वाहन ने कुमार की मोटरसाइकिल को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसका शरीर करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। बाद में पुलिस को उसका शव सड़क किनारे मिला।
मौके से फरार कार चालक
बता दें कि टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में कुमार एक तेलुगु यूट्यूब चैनल से जुड़ा था। घटनास्थल से उसका आईडी कार्ड बरामद किया गया हैं। वीडियो जर्नलिस्ट होने के बावजूद कुमार ने एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए बाइक टैक्सी चलाने का काम शुरू किया था।
ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम की वजह से रूकी कार
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार के ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम की वजह से घटनास्थल पर रूक गई थी। इसी बीच ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बाइक और कार को देखा और अधिकारियों को तुरंत सूचित किया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद कुमार का शव बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह अभी तक बीएमडब्ल्यू चालक को नहीं पकड़ पाए हैं।