logo

ट्रेंडिंग:

लाल किला और जामा मस्जिद को उड़ाने की धमकी, जांच में सामने आया सच

दिल्ली के जामा मस्जिद और लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जांच के बाद सामने आया सच।

Image Red Fort

दिल्ली का लाल किला।(Photo Credit: Canva Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली के ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले जगह, लाल किला और जामा मस्जिद, को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। गुरुवार सुबह 9:30 बजे, दिल्ली फायर सर्विस को इन जगहों पर बम होने की सूचना मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में पुष्टि हुई कि यह कॉल फर्जी थी।​

 

इससे पहले भी आ चुके हैं धमकी वाले कॉल

जनवरी 2025 बेंगलुरु में, 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फर्जी बम धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने गणतंत्र दिवस से पहले शहर में बम विस्फोट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस जांच में पता चला कि यह धमकी व्यक्तिगत विवाद के कारण दी गई थी।

 

यह भी पढ़ें: मछली बेचने वालों ने मंदिर बनाया, अब लगेगा बैन? CR पार्क विवाद की कहानी

 

साथ ही इसी महीने दिल्ली के भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस सूची में वसंत विहार और आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल शामिल थे। हालांकि, जांच के बाद इसे फर्जी पाया गया था।

नई दिल्ली जा रही फ्लाइट को भी मिली थी ऐसी धमकी

इसके साथ फरवरी में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 292 को कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते समय बम धमकी मिली। सुरक्षा कारणों से विमान को इटली के रोम हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया, जहां इतालवी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उसे सुरक्षित लैंडिंग में सहायता की। बाद में यह धमकी झूठी पाई गई।

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap