logo

ट्रेंडिंग:

VIDEO: दो समुद्री जहाजों में भीषण टक्कर, कईयों के मरने की आशंका

हादसा ब्रिटेन के तट के पास नॉर्थ सागर में हुआ है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन लचा रहा है।

cargo ship collision

जहाज से निकलता धुआं। Photo Credit (@JerryHicksUnite/ X)

सोमवार को ब्रिटेन के तट के पास उत्तरी सागर में बड़ा हादसा हो गया। एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच हुई टक्कर में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जहाजों में आग लग गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, वहीं अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 32 लोग हताहत हुए हैं। घटना की जानकारी ग्रिम्सबी ईस्ट के बंदरगाह के प्रमुख मार्टिन बॉयर्स ने दी है। ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 घायलों को विंडकैट-33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य हताहतों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया।

 

यह भी पढ़ें: बदल गई कनाडा की सत्ता, अब भारत के साथ कैसे रिश्ते रखेंगे मार्क कार्नी?

 

चालक दल के कुछ सदस्य लापता 

 

बताया जा रहा है कि पानी की इस बड़े जहाज के चालक दल के कुछ सदस्य लापता हैं। ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले निकटवर्ती जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है।

 

कई लोग जहाज छोड़कर भागे

 

आरएनएलआई लाइफ बोट एजेंसी ने कहा कि 'ऐसी खबरें हैं कि टक्कर के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी।' उसने बताया कि तीन जीवनरक्षक नौकाएं तट रक्षक बल के साथ मिलकर घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य कर रही हैं। जहाज की निगरानी रखने वाली वेबसाइट वेसल फाइंडर ने बताया कि माना जा रहा है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट है जो घटना के समय लंगर डाले हुए था। 

 

वहीं, मालवाहक जहाज की पहचान ‘सोलोंग’ के तौर पर की गई है जो स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था। यह घटना भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 18 मिनट पर हुई।

Related Topic:#World news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap