logo

ट्रेंडिंग:

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आ रहा था विमान

एयर इंडिया के विमान में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की जेब में मिला है। हालांकि, अभी ये पता नहीं लगा है कि कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा?

Cartridge found in air India flight seat pocket of delhi-dubai flight

Air India Image Credit: Pexles

हाल के दिनों में एक के बाद एक फ्लाइटों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बीच अब एयर इंडिया के विमान में कारतूस मिला है। ये कारतूस दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में मिला है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि ये कारतूस विमान में पहुंचा कैसे? एयर इंडिया के मुताबिक, शिकायत दर्ज कर दी गई है और पुलिस जांच कर रही है। 

 

विमान में कारतूस से मचा हड़कंप

विमान में कारतूस मिलने की सूचना के बाद यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर की है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 27 अक्टूबर, 2024 को दुबई से दिल्ली लैंड करने के बाद फ्लाइट A1916 की एक सीट की जेब में कारतूस बरामद किया गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित है। एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पहले भी मिल चुकी कई धमकियां

बता दें कि 26 अक्टूबर से पहले के 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकी खबरें मिली थी। हालांकि, सभी खबरें झूठी साबित हुई थी। अधिकत्तर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी। इंडिगो और एयर इंडिया को ही केवल 13-13 उड़ानों सहित 50 उड़ानों को धमकी दी गई थी।  सुरक्षा एजेंसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए, उड़ान भरने से पहले विमान को एकांत स्थान में भेज दिया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। 

 

35 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

इस मामले में 35 वर्षीय को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव निवासी जगदीश उइके ने बताया कि शहर की पुलिस ने जांच के लिए उनकी उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा था। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap