सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देशभर के 29 स्कूलों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। ये नोटिस दिल्ली समेत 6 राज्यों के स्कूलों को भेजे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 18 स्कूल दिल्ली के हैं।
किन शहरों के स्कूलों को भेजा नोटिस?
CBSE ने 18 और 19 दिसंबर को दिल्ली समेत कई राज्यों के स्कूलों का निरीक्षण किया था। इनमें दिल्ली के अलावा बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) के स्कूल शामिल थे। इन्हीं शहरों के 29 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है।
नोटिस क्यों भेजा गया?
इस बारे में CBSE ने बयान जारी कर बताया है कि निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में अनियमितताएं सामने आई हैं। इन स्कूलों में CBSE के नियमों का उल्लंघन हो रहा था। साथ ही नामांकन के दौरान भी अनियमितताएं बरती जा रही थीं। CBSE ने बताया कि नामांकन के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनका पालन नहीं हो रहा था।
30 दिन में मांगा है जवाब
CBSE ने इन 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजकर 30 दिन के भीतर जवाब मांगा है। कारण बताओ नोटिस के साथ-साथ CBSE ने इन स्कूलों को इन्स्पेक्शन रिपोर्ट की एक कॉपी भी भेजी है।