छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा, 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए हैं।' उन्होंने कहा कि जो नक्सली सरेंडर नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। शाह ने फिर दोहराया कि अगले साल मार्च तक देश नक्सल फ्री होने वाला है।
बीजापुर में 26 नक्सली ढेर
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर में एक फॉरेस्ट एरिया में चलाए गए ऑपरेशन में 18 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के एक जवान की जान भी चली गई है। हालांकि, अब जानकारी मिली है कि बीजापुर में ऑपरेशन के दौरान 26 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह 7 बजे से एनकाउंटर शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें-- एक-दूसरे की रीढ़ हैं हिमाचल और पंजाब, टकराव क्यों हुआ? इनसाइड स्टोरी
कांकेर में 4 नक्सली मारे गए
वहीं, एक दूसरे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पी. सुदंरराज ने बताया कि कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर में सुरक्षाबलों ने कोरोसकोडो गांव में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। यहां से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों ही बीजापुर और कांकेर, दोनों ही जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
फरवरी में 18 नक्सली हुए थे गिरफ्तार
फरवरी में सुरक्षाबलों ने कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए थे। यह सभी नक्सली बीजापुर के तीन अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, 10 नक्सलियों को गुंजेरपर्ती जंगल से गिरफ्तार किया गया था। जबकि, 7 नक्सलियों को बासगुडा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले राजपेंटा जंगलों से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, एक नक्सली को विस्फोटकों के साथ भैरमगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था। बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया था कि सभी नक्सली गंगलूर में एक्टिव थे।