logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के 23 स्कूलों को बम की धमकी देने वाला निकला स्टूडेंट, बताई वजह

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में 12वीं क्लास के एक छात्र को हिरासत में लिया है।

bomb threats class 12th arrested

दिल्ली पुलिस, photo credit: PTI

हाल के दिनों में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिली। इसको लेकर अब दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (10 जनवरी) को बड़ा खुलासा किया है। राजधानी के विभिन्न स्कूलों को ईमेल के माध्यम से लगभग 23 बम धमकियां भेजी गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये 23 धमकियां क्लास 12वीं का एक छात्र भेज रहा था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

 

डीसीपी साउथ अंकित चौहान के अनुसार, छात्र ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उसने पहले भी धमकी भरे ईमेल भेजे थे। पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि वह एग्जाम नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने ऐसे ईमेल भेजा। किसी भी शक से बचने के लिए छात्र ने अपने स्कूल के साथ-साथ दिल्ली के 23 अन्य स्कूलों को भी ऐसे ईमेल भेजे। 

आरोपी छात्र किस स्कूल का?

हालांकि, आरोपी छात्र किस स्कूल का है और कब-कब बम की धमकियां भेजी? इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि छात्र ने इससे पहले 5 बार स्कूलों को धमकाया था। धमकी मिलने के बाद स्कूलों की चेकिंग कई गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। 

 

बता दें कि 8 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसमें दावा किया गया था उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया था कि अगर बम फटा तो भारी नुकसान होगा। इसके साथ ही धमकी भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की भी मांग की थी। 8 दिसंबर के बाद 13 दिसंबर को दिल्ली के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच शुरू की लेकिन स्कूल में कुछ नहीं निकला। 

कौन-कौन से स्कूल थे शामिल?

भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap