logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में बारिश दे सकती है दस्तक, पढ़ें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।

Today Weather Update of Delhi- NCR

दिल्ली का मौसम, Image credit: PTI

दिल्ली-NCR समेत देश के कई भागों में इस समय घना कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी जारी है। कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। जीरो विजिबिलिटी के कारण लोगों को यात्रा करने में दिक्क्ते आ रही हैं।

 

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के कारण इस हफ्ते हवाई, रेल और सड़क यातायात में बाधा बनी रही। शुक्रवार और शनिवार के बीच दिल्ली-NCR का मौसम बहुत खराब रहा। सुबह-सुबह लंबे समय तक घना कोहरा बना रहा। दृश्यता शून्य हो जाने के कारण सैकड़ों उड़ानें, दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुईं। 

 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम संबंधी ताजा अपडेट की बात करें तो दिल्ली में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी कम दृश्यता की स्थिति बनी रही। हालांकि 2 और 3 जनवरी की तुलना में स्थिति में काफी सुधार हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, 'शनिवार के 9 घंटे के शून्य दृश्यता दौर की तुलना में, पालम में रविवार को कम अवधि यानी 3.5 घंटे तक शून्य दृश्यता रही।'

 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज यानी सोमवार के लिए मौसम विभाग ने आमतौर पर बादल छाए रहने और सुबह के समय गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 

अन्य राज्यों का कैसा हाल?

पूर्वी राज्य में चल रही शीत लहर के मद्देनजर झारखंड सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। राज्य में चल रही शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी सहित सभी सेक्टर के स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा कश्मीर में भी ठंड का दौर जारी रहेगा। श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई।

 

आज सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों और मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदेरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी देखी गई। मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में पारा शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

 

पंजाब, हरियाणा का मौसम

हरियाणा और पंजाब में रविवार को कई जगहों पर ठंड और कोहरा छाया रहा।  दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, क्योंकि कई दिनों तक बादल छाए रहने और कोहरे के बाद शहर में धूप खिली रही। बर्फबारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश के शिमला में जनवरी में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जिसने 2006 में दर्ज किए गए पिछले उच्चतम तापमान को तोड़ दिया।

 

मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है और मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी। 

 

हिमाचल में बर्फबारी, बिहार में स्कूल बंद

मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 जनवरी को कई स्थानों पर ताजा बर्फबारी और बारिश होगी, जबकि निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी इस दौरान बारिश होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से बताया कि 8 जनवरी से पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार शीत लहर की चपेट में है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया है।

 

पटना में कड़ाके की ठंड के कारण, जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को राज्य की राजधानी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों, निजी और सरकारी, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों और कोचिंग केंद्रों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया। 

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap