logo

ट्रेंडिंग:

'2-3 गारंटी कम कर दो...', कांग्रेस MLA ने ये क्या कह दिया?

विजयनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक एचआर गवियप्पा ने फंड की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि पांच गारंटियों की वजह से राज्य सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।

Karnataka congress five guarantees

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया। Source- PTI

कांग्रेस के नेता खुद ही बीजेपी के पाले में गेंद फेंककर कांग्रेस को आउट करने की बात कर रहे हैं। कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है। चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता से चुनावी वादा करते हुए 'पांच गारंटी' दी थी, जिसे सरकार अगले पांच साल में पूरा करेगी। 

 

कर्नाटक में अभी कांग्रेस सरकार को बने ढेढ़ साल हुए हैं लेकिन इसी बीच पार्टी के एक विधायक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से कुछ चुनावी गारंटी को रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक की इस मांग के बाद पार्टी के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। 

फंड की कमी का हवाला दिया

विजयनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक एचआर गवियप्पा ने फंड की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि पांच गारंटियों की वजह से राज्य सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधायक गवियप्पा को कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि पार्टी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।

लोगों को मकान दे पाना मुश्किल

हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गवियप्पा ने कहा था कि चुनावी गारंटियों की वजह से लोगों को मकान दे पाना मुश्किल हो गया है। विधायक ने कहा, 'गारंटी योजनाओं के कारण लोगों को घर दे पाना मुश्किल हो गया है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे 2-3 गारंटी योजनाओं को रद्द कर दें। इनकी जरूरत नहीं है। कुछ गारंटी रद्द होंगी तभी हम लोगों को घर उपलब्ध करा पाएंगे। फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया है। हम उनके निर्णय के साथ खड़े रहेंगे।'

 

एक वीडियो में गवियप्पा ने कहा कि इस साल कहीं से 40,000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है और जो भी संभव है, वह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विकास को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए।

गवियप्पा को नोटिस जारी करेंगे- डीके

हालांकि, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधायक एचआर गवियप्पा के दावे के खारिज करते हुए का कि सरकार किसी भी गारंटी को लागू करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें एक नोटिस जारी करने जा रहा हूं। वह ऐसा नहीं कर सकते। किसी गारंटी को रोकने का कोई सवाल ही नहीं है। हम कर्नाटक के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम इसे लागू करेंगे और कोई भी इसपर नहीं बोल पाएगा।'

 

बता दें कि इससे पहले गवियप्पा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के खिलाफ फंडिंग में भेदभाव का आरोप लगाया था, जिससे राज्य कांग्रेस में अंदरूनी कलह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। उस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गवियप्पा को आरएसएस कार्यकर्ता बताया था।

क्या है कांग्रेस की पांच गारंटी

कांग्रेस की पांच गारंटियों में सबसे पहले गृह लक्ष्मी योजना आती है। इसके तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये की मासिक सहायता दी जाती है। दूसरी गारंटी गृह ज्योति है जिसके तहत 14 मिलियन घरों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, अन्न भाग्य गारंटी के तहत प्रति व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज का प्रावधान है। साथ ही अनाज की कमी के कारण प्रति व्यक्ति 170 रुपये का वैकल्पिक नकद हस्तांतरण। इससे 12 मिलियन से अधिक परिवारों को लाभ होगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे मई 2023 में आए थे। चुनाव में 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया। बीजेपी ने 66 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की जबकि जनता दल (सेक्युलर) केवल 19 सीटें जीतने में सफल रही थी। चुनाव बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि गारंटी को मतदाताओं, विशेष रूप से महिलाओं का पूरा समर्थन मिला और इसने पार्टी की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Topic:##HR Gaviyappa

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap