संसद भवन से महज कुछ दूरी पर पर ही कांग्रेस सासंद सुधा रामकृष्णन के गले से चेन छीनकर बदमाश भाग गए हैं। वह तमिलनाडु भवन में रहती हैं। सुबह जैसे ही 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए वह निकलीं, बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस सासंद सुधा ने गृहमंत्रालय को चेन स्नेचिंग की घटना पर चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी गई शिकायत में कहा, 'मैं मईलादुथुरई लोकसभा सीट से सांसद हूं। मैं हर दिन संसद के सत्र में शामिल होती हूं। सभी संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करती हूं। मैं बीते एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हूं, मेरी तरह कई सांसदों के आधिकारिक निवास का काम चल रहा है।'
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज
सुधा राम कृष्णन, सांसद:-
थोड़ी ही दूर पर हमने दिल्ली पुलिस की एक पेट्रोलिंग गाड़ी देखी। वहां मैंने शिकायत की। हमसे कहा कहा गया कि लिखित में शिकायत दें और क्षेत्राधिकार वाले पुलिस स्टेशन में तहरीर दें। महोदय, यह महिला पर हमला है जो सांसद भी है। चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में, जहां सारे दूतावास हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी है, वहां अगर महिला सुरक्षित तौर पर नहीं टहल सकती है तो इस देश में कहां महिलाएं सुरक्षित हो सकती हैं। मेरे गले पर जख्म लगी है, मेरी सोने की चेन खो गई है, मैं इस आपराधिक हमले से सहम गई हूं। अनुरोध है कि आप इसकी जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
पोलैंड दूतावास के पास हुआ हादसा
सांसद सुधा ने लिखा, 'मेरी आदत है कि मैं हर दिन मॉर्निंग वॉक पर जाती हूं। सोमवार सुबह मैं और राज्यसभा सांस रजती तमिलनाडु भवन से बाहर निकलकर पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास पहुंचे थे, तभी एक आदमी हेलमेट पहनकर आया और मेरे सोने की चेन छीनकर भाग गया। वह स्कूटी से आया था। वह पीछे से आ रहा था, मैं सोच भी नहीं सकी कि वह चेन स्नेचर होगा। मेरे गर्दन में जख्म लगे हैं, मैं किसी तरह गिरने से बच गई।'
यह भी पढ़ें: 'A से अखिलेश', 'D से डिंपल'; पढ़ाने वाले सपा नेता पर FIR दर्ज
कौन हैं आर सुधा?
आर सुधा तमिलनाडु कांग्रेस की सीनियर नेताओं में शुमार हैं। वह टीके रामकृ्ष्णन की बेटी हैं। 27 जुलाई 1977 को उनका जन्म हुआ था। वह महिला सशक्तीकरण समिति की सदस्य हैं। वह संसद में उद्योग समिति की भी सदस्य हैं। राजनीति में आने से पहले वह पेशे से वकील थीं। उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी पीए, एलएलबी की पढ़ाई की है।