logo

'अमित शाह को पागल कुत्ते ने काटा है', ऐसा क्यों बोले प्रियांक खड़गे

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने आंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान पर कहा कि उन्हें पागल कुत्ते ने काट लिया है। बीते दिनों आंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान पर जबरदस्त बवाल भी हुआ था।

priyank kharge

प्रियांक खड़गे। (फोटो क्रेडिटः X@PriyankKharge)

संसद में डॉ. आंबेडकर को की गई गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद अभी थमा नहीं है। इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने अमित शाह पर बड़ा हमला किया है। प्रियांक खड़गे ने कहा कि अमित शाह को 'पागल कुत्ते' ने काट लिया है। खड़गे ने ये बात अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर कही है।

क्या कहा प्रियांक खड़गे ने?

एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं सात जन्मों तक भगवान का नाम जपूंगा तो मुझे स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं लेकिन इस जन्म में आंबेडकर का नाम जपने से हमें स्वर्ग में जगह जरूर मिलेगी।'

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, 'समस्या यह है कि आंबेडकर और समानता उनके विचारों में नहीं हैं। उनके दर्शन और विचारधारा में यह बातें गायब हैं।'

खड़गे ने कहा, 'जितनी ज्यादा आंबेडकर और बसवा की विचारधारा बढ़ेगी, आरएसएस की विचारधारा उतनी ही कम होती जाएगी।' उन्होंने आगे शाह की आलोचना करते हुए कहा कि 'उन्हें पागल कुत्ते ने काट लिया है।'

अमित शाह ने क्या कहा था?

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। उन्होंने कहा था, 'आजकल आंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर... इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।'

 

अमित शाह की इस टिप्पणी पर जमकर बवाल हुआ था। विपक्ष ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की थी। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खड़गे ने कहा था, 'प्रधानमंत्री से मेरा कहना है कि अंगर बाबा साहेब के लिए थोड़ी भी जगह है तो फौरन अमित शाह को हटा देना चाहिए। बर्खास्त कर देना चाहिए।'

 

वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, 'मैं उस पार्टी से आता हूं जो कभी आंबेडकर का अपमान नहीं करती।'

Related Topic:#Amit Shah

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap