logo

ट्रेंडिंग:

सुप्रीम कोर्ट ने उदयस्थमन पूजा पर गुरुवायुर मंदिर को जारी किया नोटिस

गुरुवायुर मंदिर में उदयस्थनम पूजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि मंदिर की पूजा को रोका नहीं जा सकता।

Guruvayoor temple : X: @TempleTrails

गुरुवायुर मंदिर । एक्सः @TempleTrails

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (11 दिसंबर) को गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर प्रशासन द्वारा वृश्चिकम एकादशी के दिन 'उदयस्थमन पूजा' न करने देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया। इस फैसले को पहले केरल उच्च न्यायालय ने 7 दिसंबर, 2024 के अपने फैसले में बरकरार रखा था।

 

न्यायालय ने सवाल किया कि क्या इस आधार पर पूजा रोकी जा सकती है कि इससे जनता को असुविधा होगी। न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा, "जनता को असुविधा पहुंचाने के बहाने पूजा रोकी गई है। पूजा भगवान के लिए होती है। भगवान की शोभा बढ़ाने के लिए। इसलिए, यह जनता के अनुसार नहीं हो सकता। प्रबंधन चीजों को प्रबंधित करने का कोई तरीका खोज सकता है। यह कारण कितना उचित है, हमें इस बिंदु की जांच करनी होगी।"

दैनिक पूजा में नहीं होगा कोई बदलाव

न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने गुरुवायूर देवस्वोम प्रबंध समिति, तंत्री और केरल राज्य सहित प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया, जिसका जवाब 4 सप्ताह में देना है। इस बीच, न्यायालय ने निर्देश दिया कि निर्धारित दैनिक पूजा में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, "इस बीच, हमारा आदेश है कि वेबसाइट पर उपलब्ध दैनिक पूजा के चार्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा या उसे हटाया नहीं जाएगा।"

 

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस वैद्यनाथन और एओआर ए कार्तिक पेश हुए।

 

याचिकाकर्ता चाहते थे कि पूजा आज सुबह 6 बजे से हो, लेकिन केरल उच्च न्यायालय द्वारा प्रबंधन के फैसले को बरकरार रखे जाने के कारण कोई पूजा नहीं हो पाई।

 

चूंकि पूजा का समय बीत चुका था, इसलिए न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि आज कोई अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती। 

कोर्ट ने कहा- हम संतुष्ट हैं

हालांकि, उन्होंने कहा कि न्यायालय याचिकाकर्ताओं के मामले से प्रथम दृष्टया संतुष्ट है। "आज हम कुछ नहीं कर सकते। हम दूसरे पक्ष को नोटिस जारी करेंगे। प्रथम दृष्टया हम संतुष्ट हैं।"

 

न्यायमूर्ति माहेश्वरी ने कहा कि उच्च न्यायालय के समक्ष याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि वृश्चिकम की एकादशी के दिन उदयस्थमन पूजा देवता की भव्यता और शोभा बढ़ाने के लिए की जाती है, जो मंदिर में अनादि काल से चली आ रही एक धार्मिक प्रथा है।

 

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रस्तुत किया था कि यह देवता का अधिकार है कि वृश्चिकम एकादशी पर ओथिकों द्वारा उदयस्थमन पूजा करके उनकी पूजा की जाए। इसलिए, पीठ ने सवाल किया कि क्या इसे इस आधार पर रोका जा सकता है कि इससे जनता को असुविधा होगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह निर्णय मंदिर प्रशासन द्वारा वृश्चिकम् एकादशी को उदयस्थानम पूजा न करने के आदेश के खिलाफ था। इस फैसले को तंत्री का समर्थन था। मंदिर प्रशासन ने यह फैसला उस दिन आने वाली भीड़ का हवाला देकर किया था। प्रशासन का कहना था भीड़ को संभालना मुश्किल होगा।

 

वहीं याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के सामने अपील की कि उदयस्थनम पूजा सदियों से की जा रही है। उनका कहना था कि अगर इसे नहीं किया जाएगा तो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगा।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap