logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम अटैक: रक्षा सचिव से PM मोदी की मुलाकात, अब आगे क्या?

पाकिस्तान से तनाव के बीच सोमवार को पीएम मोदी से रक्षा सचिव ने मुलाकात की। वायुसेना और नौसेना प्रमुख के बाद रक्षा सचिव की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की। इससे पहले रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और शनिवार को नौसेना चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पीएम से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने पीएम मोदी के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। उधर, वायुसेना प्रमुख ने भारत के जवाबी एक्शन पर एयरफोर्स की तैयारियों की जानकारी पीएम को दी थी। मुलाकात के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी पीएम मोदी को अरब सागर में अहम समुद्री मार्गों की पूरी स्थिति से अवगत कराया। पिछले मंगलवार को भी पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों और शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की थी। इसमें पीएम मोदी ने सेनाओं को एक्शन लेने के लिए फ्री-हैंड दिया था।  

 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में एक नेपाली और 25 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। वहीं 20 लोग घायल हुए थे। अभी तक की जांच में पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हुआ है। पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन लेने की बात कही है। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार को भी रोका गया है। 

 

यह भी पढ़ें: सेना ने उड़ाया आंतकी ठिकाना; 5 IED बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

 

पाकिस्तान में मची खलबली

भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान में खलबली का माहौल है। भारत से सटी सीमा पर पाकिस्तान तेजी से अपने सैनिकों की तैनाती करने में जुटा है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सबसे चरम पर है। माना जा रहा है कि इस बार भारत एयर और सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा सबक पाकिस्तान को सिखाने के मूड में है।

 

यह भी पढ़ें:  मोदी-शाह-जयशंकर को जेल में दिखाया, कनाडा में निकली एंटी-इंडिया रैली

 

मिसाइल टेस्ट करने में जुटा पाकिस्तान

उधर, पाकिस्तान के नेता बार-बार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देने में जुटे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने फतेह नाम की मिसाइल का परीक्षण किया है। यह परीक्षण सोमवार को किया गया है। पाकिस्तान सेना के मुताबिक मिसाइल की रेंज 120 किमी है। इससे पहले तीन मई को भी पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। अब्दाली की रेंज 450 किमी है। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap