पहलगाम हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। इस बीच पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने यहां एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी मिले हैं। आतंकी ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री और संचार उपकरण भी जवानों के हाथ लगे हैं। दूरबीन, कंबल और कई रेडियो सेट बरामद किए गए हैं। पुंछ जिले के सुरनकोट के जंगलों में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एक आतंकी ठिकाने का खुलासा हुआ। तलाशी लेने पर टिफिन बॉक्स में तीन और स्टील की बाल्टियों में दो आईईडी मिले। पहलगाम हमले के बाद सेना घाटी में व्यापक स्तर पर आतंक के खिलाफ अभियान चला रही है। उनके ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। आतंकियों के मददगारों को पकड़ा जा रहा है।
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी। मृतकों में अधिकांश लोग अन्य प्रदेश से यहां घूमने आए थे। प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की बात कही है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: भागा, नदी में कूदा और डूब गया; इम्तियाज आग्रे का आखिरी वीडियो वायरल
आतकंवादी की संपत्ति भी जब्त
उधर, एक अन्य मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस ने पुंछ जिले में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक आतंकवादी की अचल संपत्ति जब्त की। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत की गई। इस आतंकी के खिलाफ मेंढर पुलिस थाने में मामला दर्ज है।
अधिकारियों के मुताबिक मनकोट तहसील के कस्बलारी इलाके में एक कनाल और 11 मरला कृषि भूमि जब्त की गई है। यह संपत्ति स्थानीय निवासी मोहम्मद रियाज की है। मौजूदा समय रियाज पाकिस्तान में लश्कर के हैंडलर के तौर पर काम करता है। आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश है।
यह भी पढ़ें: 'देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा', राजनाथ की PAK को दो टूक चेतावनी
LOC पर पाक की गोलाबारी जारी
उधर, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 11वें दिन गोलाबारी जारी रखी। पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, अखनूर, सुंदरबनी, कुपवाड़ा और बारामुला क्षेत्र में पाकिस्तान की गोलीबारी देखने को मिली। मुस्तैद भारतीय सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 25-26 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू की थी। तब से यह सिलसिला जारी है।