logo

ट्रेंडिंग:

भागा, नदी में कूदा और डूब गया; इम्तियाज आग्रे का आखिरी वीडियो वायरल

पहलगाम अटैक के आतंकियों की मदद करने का आरोप जिस शख्स पर आरोप लगा था, उसकी मौत हो गई है। उसका आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नदी में डूबते हुए नजर आ रहा है।

imtiaz agrey

भागते हुए नदी में डूब गया इम्तियाज। (Photo Credit: Social Media)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम को दहलाने वाले आतंकियों की कथित तौर पर मदद करने वाले इम्तियाज आग्रे की मौत पानी में डूबने से हुई थी। बताया जा रहा है कि वह सुरक्षाबलों की पकड़ से भागकर नदी में कूद गया था, जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। 


उसके नदी में कूदने का एक वीडियो भी सामने आया है। ऊंचाई से बनाए गए इस वीडियो में इम्तियाज आग्रे नदी में कूदता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी में कूदने के बाद इम्तियाज ने तैरने की कोशिश की लेकिन पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया। 

 

यह भी पढ़ें-- कट्टरता नहीं, वफादारी जरूरी; आतंकियों की भर्ती का पैटर्न क्या होता है?


इम्तियाज को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूछताछ में इम्तियाज ने आतंकियों की मदद करने की बात कबूल की थी। उसने कबूल किया था कि कुलगाम के तंगमार्क के पास जंगल में छिपे आतंकियों को उसने खाने-पीने का सामान और लॉजिस्टिक मुहैया कराया था। सूत्रों ने यह भी बताया है कि वह आतंकियों के ठिकाने तक सुरक्षाबलों को ले जाने के लिए भी राजी हो गया था।

 


सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह जब पुलिस और सेना के जवान उसे आतंकियों के ठिकाने के पास ले जा रहे थे, तभी वह भाग गया और वैशव नदी में कूद गया। बाद में उसकी लाश कुलगाम के इहरबल इलाके में एक नाले के पास मिला। 

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी


इसके बाद इम्तियाज की मौत पर सियासत भी शुरू हो गई थी। पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने इम्तियाज की मौत को 'साजिश' बताया था। मुफ्ती ने X पर पोस्ट किया था, 'कुलगाम में नदी से एक और लाश मिली है। इसमें गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इम्तियाज माग्रे को दो दिन पहले सेना लेकर गई थी औ अब रहस्यमय तरीके से उसका शव नदी में मिला है।'

 


हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी स्थानीय पर आतंकियों की मदद करने के आरोप लगे हैं। पहले भी कई बार स्थानीय लोगों पर सीमा पार से आने वाले आतंकियों की मदद करने के आरोप लग चुके हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap