देहरादून में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे छात्र सिद्धेश अग्रवाल को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच सिद्धेश के पिता ने बताया कि इस घटना से पहले 9 बजे उनकी बात अपने बेटे से हुई थी। वहीं इस मामले में देहरादूर पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है, जिसमें इस हादसे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को स्पष्ट किया गया है।
बता दें कि बीते रात 1 से 2 बजे के बीच देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इससे इनोवा गाड़ी तहस नहस हो गई और उसमें बैठे 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इन छात्रों में 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। वहीं 25 साल के सिद्धेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
देहरादून हादसे पर किए जा रहे हैं कई दावे
सोशल मीडिया पर आते ही यह खबर और इससे जुड़ी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी, जिसमें कई दावे किए जा रहे हैं. इनमें तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ या छात्र नशे में थे या इनोवा गाड़ी बीएमडब्लू के साथ रेस लगा रही थी जैसे दावे शामिल हैं। इसपर देहरादूर के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन दावों में सच्चाई की कमी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह सामने आया कि गाड़ी की सफ्तार सामान्य है इसलिए ओवरस्पीडिंग बात सच नहीं है। लेकिन जहां हादसा हुआ वहीं गाड़ी की सफ्तार तेज हुई, जो एक जांच का विषय है। इसके साथ एसएसपी सिंह ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली है। अब जांच यह की जा रही है कि क्या ये बोतल एक्सीडेंट से पहले आई या बाद में। इसके साथ उन्होंने बीएमडब्ल्यू से रेस के दावे को भी गलत बताया क्योंकि सीसीटीवी में ऐसा कुछ नहीं दिखा है।