दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के युवक की हत्या के बाद जबरदस्त बवाल हो रहा है। युवक की हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव है। इस बीच शुक्रवार सुबह से ही स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसपर लिखा है- 'हिंदू पलायन कर रहा है।' हालात न बिगड़े, इसलिए इलाके में भारी सुरक्षाबल भी तैनात किया गया है।
यह घटना गुरुवार शाम की है। 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक का नाम कुणाल है। स्थानीय लोगों ने कुणाल की हत्या का इल्जाम यहां रहने वाले कुछ मुस्लिम युवकों पर लगाया है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-- DMK मंत्री का हिंदू तिलक पर भद्दा कमेंट, HC ने दिए FIR करने के निर्देश
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना न्यू सीलमपुर के जे-ब्लॉक की है। यहां गुरुवार 7.38 बजे कुणाल नाम के युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जख्मी हालत में कुणाल को JPC अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद सीलमपुर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं हैं। घटना के 12 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
युवक की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। सीलमपुर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी को लोगों ने घेर लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- JNU का प्रोफेसर विदेशी स्टूडेंट के यौन उत्पीड़न केस में हुआ बर्खास्त
सीएम ने क्या कहा?
इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने परिवार को इंसाफ दिलाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर से बात की है। इस मामले के जो भी दोषी हैं, उनकी तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय बोले- हिंदू पलायन कर रहा है
सीलमपुर में हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव है। स्थानीय लोग इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुणाल की हत्या 4-5 मुस्लिम लड़कों ने की है। इसके बाद कुछ घरों के बाहर कथित तौर पर 'यह मकान बिकाऊ है' के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोग एक कागज पर 'हिंदू पलायन कर रहा है योगी जी' जैसे नारे लिखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कुणाल की मां ने क्या कहा?
कुणाल की मां ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया है कि उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह गिरहा समाज का था। मां ने दावा करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले गिरहा समाज के लोगों को सोहेल नाम के शख्स से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने सोहेल को चाकू मार दिया था, जिसमें वह घायल हो गया था। उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या कर दी गई।