logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई 'गंभीर', AQI 400 के पार हुआ

दिल्ली में फिर वायु प्रदूषण 'गंभीर' के स्तर पर पहुंच गया है। AQI 400 के मार्क को पार दोबारा पार कर गया।

delhi pollution : PTI

दिल्ली प्रदूषण । पीटीआई

दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज शाम 6 बजे 401 पर पहुंच गया। शहर भर के 39 निगरानी स्टेशनों में से 19 ने पहले ही AQI के स्तर को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया है। जहांगीरपुरी में सबसे अधिक AQI 445 दर्ज किया गया।

सुधार के बाद फिर खराब हुई हालत

लगभग एक सप्ताह तक गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में रहने वाली वायु गुणवत्ता में शुक्रवार सुबह थोड़ा सुधार देखा गया। 371 के रीडिंग के साथ AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में था।

 

हालांकि, दिन के दौरान वायु गुणवत्ता खराब हुई थी  जो कि शाम 5 बजे के आसपास AQI 397 पर पहुंच गया और शाम 6 बजे तक 400 के आंकड़े को पार कर गया।

बता दें कि AQI रीडिंग 0 से 50 के बीच “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब”, और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।

 

जारी हुआ था GRAP-4

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। इसी के मद्देनज़र दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर दिया था। ग्रैप-4 लागू होने के बाद पुराने वाहनों के सड़कों पर चलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है।  वहीं दिल्ली सरकार केंद्र सरकार पर इस बात का भी आरोप लगा रही है कि प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के लिए कहा गया था लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।

Related Topic:#Air Pollution

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap