logo

ट्रेंडिंग:

अब दिल्ली-NCR में कम होगा प्रदूषण? अशोक झुनझुनवाला की अध्यक्षता में बनी कमेटी

दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक होते जा रहे प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आईआईटी के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला की अध्यक्षा में एक कमेटी बनाई है।

Delhi air pollution committee

दिल्ली में प्रदूषण का एक मंजर। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण महीनों से जस का तस बना हुआ है। राजधानी में अभी भी प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। शहर के लोगों को कोई राहत नहीं मिलता देख दिल्ली सरकार ने इससे निपटने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तुरंत रणनीति बनाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, एनसीआर और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक विशेषज्ञ समिति बनाई है।

 

समिति IIT मद्रास के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला की अध्यता में बनाई गई है। इस विशेषज्ञ समिति में देश के जाने-माने शिक्षाविदों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, ऑटोमोटिव अनुसंधान संस्थानों और इस क्षेत्र के दूसरे विशेषज्ञों को जगह दी गई है। यह समिति वाहन क्षेत्र में उत्सर्जन कम करने के लिए एक मजबूत, कई तरह के रोडमैप की सलाह देगी।

 

 

 

 

विशेषज्ञ समिति में शामिल लोग इस प्रकार हैं...

 

क्रम संख्या नाम पद
1 प्रो. अशोक झुनझुनवाला, आईआईटी मद्रास अध्यक्ष
2 डॉ. रणदीप गुलेरिया, पूर्व निदेशक, एम्स, दिल्ली सह-अध्यक्ष
3 प्रो. मुकेश शर्मा, आईआईटी कानपुर सदस्य
4 डॉ. अरविंद कुमार, लंग केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य
5 प्रो. साग्निक डे, आईआईटी दिल्ली सदस्य
6 MORTH के प्रतिनिधि, संयुक्त सचिव रैंक से नीचे का न हो सदस्य
7 MHI का प्रतिनिधि जो संयुक्त सचिव रैंक से नीचे का न हो सदस्य
8 अर्चना मित्तल, सलाहकार, नीति आयोग सदस्य
9 डॉ. रेजी मथाई, निदेशक, एआरएआई, पुणे सदस्य
10 सौरभ दलेला, निदेशक, आईसीएटी, मानेसर सदस्य
11 डॉ. अरुणाभ घोष, सीईओ, सीईईडब्ल्यू, दिल्ली सदस्य
12 अनुमिता रावचौधरी, कार्यकारी निदेशक, सीएसई, दिल्ली सदस्य
13 अमित भट्ट, प्रबंध निदेशक, आईसीसीटी, दिल्ली सदस्य
14 डॉ. अंजू गोयल, एसोसिएट निदेशक, टीईआरआई, दिल्ली सदस्य
15 डॉ. वीरेंदर शर्मा, सदस्य तकनीक, CAQM संयोजक

 

दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में...

इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 332 पर पहुंच गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। 30 केंद्रों पर AQI बहुत खराब थी, जबकि जहांगीरपुरी केंद्र पर यह गंभीर श्रेणी में थी। यहां एक्यूआई 405 दर्ज किया गया।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap