logo

ट्रेंडिंग:

WFH, एंटी स्मॉग गन, GRAP-4, प्रदूषण से कैसे निपट रही दिल्ली?

दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए केंद्र से मांग की है। अब दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम मोड में भेजा है।

Delhi Air Pollution

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। (तस्वीर-PTI)

दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अपने आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम मोड में भेजने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है।

गोपाल राय ने लिखा, 'प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है। 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसे लागू करने के लिए सचिवालय में दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।'

दिल्ली सरकार का प्रदूषण रोकने का प्लान क्या है?
दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालय और दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया है। MCD कर्मचारियों को सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए बुलाया गया है, वहीं सरकारी कार्यालयों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 तक है।

कैसी है दिल्ली की हवा?
दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 लागू होने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण थमा नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर आगाह किया है। दिल्ली में मंगलवार शाम तक प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही है। शाम 4 बजे तक मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 460 रहा, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 494 था। 
यह अति गंभीर स्थिति है।  



प्रदूषण का आपकी सेहत पर असर कितना?
आयशा हेल्थ केयर के चीफ डॉक्टर शाहिद अख्तर बताते हैं कि प्रदूषकों का असर तत्काल भले ही सेहत पर न दिखे लेकिन ये सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। बच्चे और बुजुर्ग आसानी से इसकी चपेट में आते हैं और फिर सांस से लेकर हृदय रोगों के भी शिकार हो जाते हैं। 

बीते 7 दिनों में कैसी रही है दिल्ली की हवा?
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़े बताते हैं कि बीते 7 दिनों में 6 दिन शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्थिति में रहा है। रविवार को यह 441, सोमवार को 417, 15 नवंबर को 396, 14 नवंबर को 424 और 13 नवंबर को 418 तक AQI पहुंच गया था।

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने क्या किया है?
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP के स्टेज 4 के तहत दिल्ली में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक है, स्कूलों को बंद किया गया है। जगह-जगह एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने अपने आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम मोड में भेज दिया है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अभी बारिश के आसार नहीं हैं। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सरकार को अब कृत्रिम बारिश की इजाजत देनी चाहिए, जिससे दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिल सके।

Related Topic:#Delhi pollution

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap