दिल्ली में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर पर बना हुआ है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली में अब इमरजेंसी जैसी स्थिति बन पड़ी है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अब दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू कर दिया गया है। सोमवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का AQI 481 पर था, जिसे गंभीर से अति गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
आयशा हेल्थ केयर के चीफ, डॉक्टर शाहिद अख्तर बताते हैं कि अगर AQI 450 से ज्यादा है तो कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ सकती है, मितली, उल्टी से लेकर अस्थमा के अटैक बढ़ सकते हैं। ऐसे में बच्चे, बूढ़े और बीमार लोग, दिल्ली की हवा में बाहर निकलने से जरूर बचें।
दिल्ली में जब AQI 457 तक पहुंचा तो रविवार शाम को GRAP-4 का ऐलान हुआ। अब दिल्ली में डीजल ट्रकों पर बैन है, स्कूल बंद रहेंगे और कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सलाह पर स्कूलों को बंद कर दिया गया, वर्क फ्रॉम होम मोड पर काम करने के लिए कहा गया।
समझिए AQI के आंकड़ों का खेल
- 0 से 50 के बीच- अच्छा
- 1 से 100 के बीच संतोषजनक
- 101 से 200 के बीच मध्यम
- 101 से 300 के बीच खराब
- 301 से 400 के बीच बहुत खराब
- 401 से 450 के बीच को गंभीर
- 450 से ऊपर बेहद गंभीर
किन चीजों पर है बैन?
- ट्रकों पर पूरी तरह से बैन, केवल जरूरी सेवाओं वाले वाहनों की एंट्री।
- हल्की कॉमर्शियल गाड़ीं की नो एंट्री।
- डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध।
- निर्माण कार्यों पर रोक।
- बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे। सिर्फ 10 और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे।
- सरकारी और प्राइवेट कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करें।
- केंद्रीय कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर भेजे जा सकते हैं।
- कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है।
- ऑड ईवन लागू हो सकता है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का बुरा हाल
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खराब स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली का AQI सुबह 7 बजे तक 481 था, यह बेहद गंभीर स्थिति है।
गुनहगार कौन?
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत मौसम पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR ने बताया है कि पराली की वजह से दिल्ली में करीब 38% प्रदूषण पैदा हुआ है। पंजाब और हरियाणा भी दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।