एक तरफ दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा है तो दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में मैच के प्रसारण के खिलाफ विरोध हो रहा है। यह प्रदर्शन दिल्ली के कनॉट प्लेस में हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि देश आतंकवाद और सीमा पर शहीदों के मुद्दों से जूझ रहा है, ऐसे समय में सरकार मुनाफे के लिए इस मैच को दिखा रही है।
लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां और तिरंगा लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी का यूथ विंग और कांग्रेस शामिल है।
AAP का जोरदार हमला
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है। प्रदर्शन का वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में माई स्क्वायर बार में मैच का विरोध चल रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच दिखाना और पैसा कमाना। जो पहलगाम में मरे, देश के बॉर्डर पर शहीद हुए, उनकी फिक्र ना सरकार को है, ना कुछ व्यापारियों को। इंकलाब जिंदाबाद।'
यह भी पढ़ें: कहीं गुस्सा, कहीं समर्थन, भारत-पाक मैच पर क्या कह रहे हैं लोग?
कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने अपने समर्थकों के साथ विरोध-प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि जब व्यापार नहीं बातचीत नहीं, पानी नहीं तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है?
अभिषेक दत्त ने क्या कहा?
अभिषेक दत्त ने कहा, 'यह बहुत दुखद है कि लगभग चार महीने पहले, पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे देश में प्रवेश किया और 26 लोगों पर उनका धर्म पूछकर गोलियां चला दीं। पूरा देश उस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के साथ एकजुट था और अब भी है। सभी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की और ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की गई। उस समय, पीएम मोदी कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत या व्यापार नहीं होगा... उन्होंने सिंधु जल संधि को रोक दिया। पूरे देश ने इसके लिए उनकी सराहना की। लेकिन आज पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की क्या मजबूरी है?'
यह भी पढ़ें: ईडी ने उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब, मामला क्या है?
पाकिस्तान को करोड़ों का फायदा?
उन्होंने आगे कहा, 'हम उस देश को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाएंगे और यह पैसा बाद में हमारे देश के खिलाफ उग्रवाद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस मैच की कोई जरूरत नहीं थी। शाहिद अफरीदी और अन्य लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करनी चाहिए, कैसे उन्होंने हमारी बहनों, हमारी सेना और हमारे देश का अपमान किया। उसके बाद, उनके साथ खेलना बिल्कुल गलत है।'
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश आतंकवाद और सीमा पर शहीदों के मुद्दों से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में भारत-पाकिस्तान मैच के प्रसारण से मुनाफा कमाना अनैतिक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए और शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाया जाए।